Gondwana sandesh:- गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोंड समाज का युवक–युवत परिचय सम्मेलन वृंदावन हॉल आईडीबीआई बैंक के पास सिविल लाइन रायपुर में 27 अक्टूबर ,रविवार, प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक आयोजित है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामविचार नेताम जी मंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग , अल्प संख्यक कल्याण एवं कृषि कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता नीलकंठ टेकाम जी विधायक केशकाल , प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, विशिष्ट अतिथि शिशुपाल शोरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा,खामसिंह मांझी जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, लोकेंद्र सिंह जी राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा,श्रीमती कांति नाग जी राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा महिला प्रभाग ,विकास मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ होंगे।
उक्त अवसर पर गरिमामय उपस्थिति की अपील महासभा के महासचिव आर एन ध्रुव द्वारा की गई है।
