GONDWANA SANDESH कोरबा/हरदीबाजार – ग्राम पंचायत बोईदा क्रांति मैदान में 10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। क्षेत्र से समाज का एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर स्थित सीएम आवास पर उनसे मुलाकात किया । प्रतिनिधियों के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्हें शामिल होने की सहमति दी है। मुलाकात के दौरान उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ,कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, दुष्यंत शर्मा, युवा आयोग के पूर्व सदस्य रघुराज सिंह उइके,क्रांति मैदान अध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि बोईदा मनोज जगत, समाज प्रमुख व सरपंच कासियाडीह चन्द्रिका प्रसाद उइके उइके,उतरदा पटवारी गोविंद राम कंवर, दिलीप पटेल, क्रांति मैदान बोईदा मीडिया प्रभारी दुर्गेश मरावी, हेमंत कुमार उपस्थित थे।।
