गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व मूलनिवासी दिवस


पाली कोरबा गोंडवाना संदेश: विश्व मूल निवासी दिवस के अवसर पर गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता टोल प्लाजा बगदेवा में उपस्थित होकर रैली के शक्ल में राहाडीह में स्थित बड़ादेव ठाना पहुंचकर पूजा कर सैकड़ो दोपहिया वाहनों में सतरंगी झंडा , हाथों में तीर कमान लेकर एक तीर एक कमान सारे मूल निवासी एक समान का नारा का जय घोष करते हुए स्वाभिमान महारैली निकालकर मुख्य मार्ग से नया बस स्टैंड पाली होते हुए शिव मंदिर चौक पहुंची, यहां मंदिर में पुजा अर्चना कर पुराना बस स्टैंड से बृहस्पति बजार मादन से शिरडियाल पेनठाना कॉलेज चौक में पूजा अर्चना कर नवीन कॉलेज होते हुए सीधे कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल मैदान पाली में रैली समापन हुआ । जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी अजय प्रताप सिंह , पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम और श्याम सिंह मरकाम महासचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मूल निवासियों को उद्बोधन में कहा संगठन द्वारा अभी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।जिसका एक लक्ष्य निर्धारण कर हम और हमारे कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में लगे हुए हैं । भविष्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे रणनीति के साथ कार्य करते हुए प्रत्याशी चयन कर जिला व जनपद में अध्यक्ष बनाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसके लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है । सभी कार्यकर्ता पंचायत वार सदस्यता अभियान को चलाकर पंजीबद्ध कर प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यालय को प्रेषित करेंगे । राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा और कांग्रेस संविधान संशोधन के नाम पर देश के मूल निवासियों को उनके हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है । गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के रास्ते चलकर आप लोगों के जन सहयोग से हम संविधान संशोधन की इस प्रक्रिया को रोकना चाहते हैं , जो बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा है उसका अक्षरशः पालन करने के लिए वचनबद्ध हैं , उन्होंने आगे कहा कि दादा मरकाम ने आपके कोरबा से चलकर पूरे देश में गोंडवाना आंदोलन का अलख जगाया है। चाहूंगा यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो और केंद्र की सत्ता में भागीदारी हो , उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ दिखावा के लिए आदिवासी हितैषी होने के बात करता है लेकिन वास्तविकता यह है वह सिर्फ देश के मूल निवासियों को वोट बैंक ही समझता है।

पूर्वजों का इतिहास को मनन कर जागरूक हो रहे हैं मूलनिवासी,

मूलनिवासी समुदाय के युवाओं ने अपने पूर्वजों का इतिहास को समझने और जानने लगे है कि अब हमें स्वयं जागकर समाज को जागृत करने के साथ बदलाव करने की जरूरत है। इसलिए अपने पुरानी पीढ़ी आदिवासी समाज को व्यापक और सर्वमान्य रूप प्रदान करने के लिए अब बड़े स्तर पर गांव गांव जाकर आयोजन करने का विचार करना होगा।

बच्चों के द्वारा बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया गया

संभागीय अध्यक्ष विमल मरावी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रभारी के द्वारा 500 नये कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीतिनीति से अवगत कराते हुए सदस्यता दिलाया गया

मुख्य अभ्यागत अतिथि

श्री तुलेश्वरहीरा सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ,अजय प्रताप सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद, श्याम सिंह मरकाम महासचिव गोगपा,जामबाई श्याम सभापति जेवरा महासभा, ,विशाल सिंह कोराम, मोहन सिंह ओडे, कोतिमा देवी सलाम, गोमती मरकाम ,राजदुलारी मरकाम,मधुलता मरकाम गणेश मरपच्ची ,ईश्वर आर्मेक्शन,कुलदीप सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि व प्रदेश संगठन मंत्री गोगपा आदि मौजूद रहे।

इन युवा शक्ति का विशेष सहयोग

अनिल मरावी,जगत नेताम,सनत श्याम,भूनेश्वर टेकाम रामभजन जगत,रविशरण प्रताप सिह ओरकेरा,गणेश उइके,देव मरकाम, देवनाथ आर्मो, कीर्ति उरेती, अनूप मरावी,राजेंद्र पोरते,विकास जगत,राधेश्याम आयम,जय प्रकाश मरावी,शीलवंत जगत,सत्येंद्र आयम,चंद्रपाल मरावी,नन्दकुमार मरकाम,अमर टेकाम, गिरिवर नेताम,रवि उइके, शोभा ध्रुव,राधे टेकाम, प्रमोद मेश्राम, रामबचन ध्रुव, मुकेश पोया,प्रह्लाद नेताम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Digital Griot

Leave a Comment

Read More

मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में विधायक मरकाम ने पोंडी उपरोड़ा के कोरबी में महाविद्यालय की किए मांग पाली/ गोंडवाना संदेश – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक में आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी बहुल इलाकों में विकास संसाधनों की किसी भी प्रकार से कमी नहीं होने दी जाएगी। बैठक में बताया गया कि आदिवासी अंचलों के लिए सरगुजा, बस्तर और मध्य क्षेत्र के अलग-अलग विकास प्राधिकरण गठित किए गए हैं, जिससे क्षेत्रवार योजनाओं को तेज़ी से लागू किया जा सके। कोरबी में महाविद्यालय खोलने की मांग बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार के सभी मंत्री उपस्थित रहे। विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने अपने क्षेत्र के विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के कोरबी में महाविद्यालय खोलने की मांग किया विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से बहुत दूर हो जाता है जिसके कारण हायर सेकेंडरी पढ़ाई करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं यदि ग्रामीण क्षेत्र की बच्चों को उच्च शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के कोरबी में महाविद्यालय संचालित किया जाता है तो दुरांचल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे लाभान्वित होंगे। नवीन सब स्टेशन के लिए किए मांग आवेदन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार अंतर्गत विकास खण्ड पाली/पोंड़ी उपरोड़ा में विद्युत आपूर्ति की बहुत ही दयनीय स्थिति है। सभी ग्रामों में केवल कुछ ही घंटो के लिए विद्युत आपूर्ति किया जाता है। जिससे सभी ग्रामीण / शहरी विद्युत उपभोक्तओं में प्रशासन के प्रति गहरी नराजगी हैं। जिस संबंध में मेरे द्वारा पत्र क्र. 316/एम.एल.ए-23/ नि.स./2025, पाली-तानाखार, दिनांक 22.08.2025 के अनुसार अधीक्षण अभियंता छ.ग.रा.वि.वि.क. मर्या संभाग / उपसंभाग कोरबा जिला कोरबा (छ. ग.) के द्वारा दिनांक 25.08.2025 को मुख्य अभियंता छ.ग.रा.वि.वि.कं. लि. रायपुर छ.ग. की ओर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। अतः विकास खण्ड पाली / पोंड़ी उपरोड़ा में निम्नांकित जगहो पर विद्युत सब स्टेशन निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है 1. सिल्ली, 2. ईरफ, वि.ख. पाली 1. तानाखार, 2. तुमान, 3. लैंगा, 4. पिपरिया वि.ख. पोंड़ी उपरोड़ा में विद्युत सब स्टेशन निर्माण का स्वीकृति प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना से राशि आवंटन की मांग विधायक ने एक अन्य आवेदन में बताया कि नगर पंचायत पाली वर्ष 2008-09 से कार्यशील है। विदित हो की पाली शहर के विद्युतीकरण हुए करीब चालीस वर्ष पूर्ण हो चुके है जिसके कारण अनेकों स्थानों पर तार जर्जर अवस्था में है। पुरानी बसाहटें होने के कारण अनेको स्थानों में लाईन अव्यवस्थित स्थिति में है जिससे बड़ी दुर्घटना घटने की पूर्ण संभावना बनी रहती है. साथ ही अनेको स्थानों में विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना और विद्युत वितरण की नितांत आवश्यकता है। अतः विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पाली शहर के विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत पांच करोड़ की राशि स्वीकृति करने का कष्ट करेंगे। कृषि पंप कनेक्शन हेतु विद्युत कनेक्शन के लक्ष्य बढ़ाएं तीसरे आवेदन में बताया गया कि कोरबा जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है। कोरबा जिला की कृषि प्राकृतिक वर्षा पर आधारित है जिसके कारण यहां पर किसान एक ही फसल का उत्पादन कर पा रहे हैं। अभी-अभी कोरबा जिले के कृषकों में कृषि नलकूप खनन के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई है लेकिन विद्युत कनेक्शन के पर्याप्त संख्या में लक्ष्य प्राप्त नहीं होने के कारण अनेकों किसान के विद्युत कनेक्शन लंबित हैं। वर्ष 2025-26 हेतु कोरबा जिले के लिये 300 नग विद्युत पंप कनेक्शन का लक्ष्य आबंटन करने का कष्ट करेंगे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन सभी मांगों पर उचित कार्रवाई और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।