गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व मूलनिवासी दिवस


पाली कोरबा गोंडवाना संदेश: विश्व मूल निवासी दिवस के अवसर पर गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता टोल प्लाजा बगदेवा में उपस्थित होकर रैली के शक्ल में राहाडीह में स्थित बड़ादेव ठाना पहुंचकर पूजा कर सैकड़ो दोपहिया वाहनों में सतरंगी झंडा , हाथों में तीर कमान लेकर एक तीर एक कमान सारे मूल निवासी एक समान का नारा का जय घोष करते हुए स्वाभिमान महारैली निकालकर मुख्य मार्ग से नया बस स्टैंड पाली होते हुए शिव मंदिर चौक पहुंची, यहां मंदिर में पुजा अर्चना कर पुराना बस स्टैंड से बृहस्पति बजार मादन से शिरडियाल पेनठाना कॉलेज चौक में पूजा अर्चना कर नवीन कॉलेज होते हुए सीधे कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल मैदान पाली में रैली समापन हुआ । जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी अजय प्रताप सिंह , पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम और श्याम सिंह मरकाम महासचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मूल निवासियों को उद्बोधन में कहा संगठन द्वारा अभी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।जिसका एक लक्ष्य निर्धारण कर हम और हमारे कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में लगे हुए हैं । भविष्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे रणनीति के साथ कार्य करते हुए प्रत्याशी चयन कर जिला व जनपद में अध्यक्ष बनाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसके लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है । सभी कार्यकर्ता पंचायत वार सदस्यता अभियान को चलाकर पंजीबद्ध कर प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यालय को प्रेषित करेंगे । राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा और कांग्रेस संविधान संशोधन के नाम पर देश के मूल निवासियों को उनके हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है । गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के रास्ते चलकर आप लोगों के जन सहयोग से हम संविधान संशोधन की इस प्रक्रिया को रोकना चाहते हैं , जो बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा है उसका अक्षरशः पालन करने के लिए वचनबद्ध हैं , उन्होंने आगे कहा कि दादा मरकाम ने आपके कोरबा से चलकर पूरे देश में गोंडवाना आंदोलन का अलख जगाया है। चाहूंगा यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो और केंद्र की सत्ता में भागीदारी हो , उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ दिखावा के लिए आदिवासी हितैषी होने के बात करता है लेकिन वास्तविकता यह है वह सिर्फ देश के मूल निवासियों को वोट बैंक ही समझता है।

पूर्वजों का इतिहास को मनन कर जागरूक हो रहे हैं मूलनिवासी,

मूलनिवासी समुदाय के युवाओं ने अपने पूर्वजों का इतिहास को समझने और जानने लगे है कि अब हमें स्वयं जागकर समाज को जागृत करने के साथ बदलाव करने की जरूरत है। इसलिए अपने पुरानी पीढ़ी आदिवासी समाज को व्यापक और सर्वमान्य रूप प्रदान करने के लिए अब बड़े स्तर पर गांव गांव जाकर आयोजन करने का विचार करना होगा।

बच्चों के द्वारा बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया गया

संभागीय अध्यक्ष विमल मरावी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रभारी के द्वारा 500 नये कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीतिनीति से अवगत कराते हुए सदस्यता दिलाया गया

मुख्य अभ्यागत अतिथि

श्री तुलेश्वरहीरा सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ,अजय प्रताप सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद, श्याम सिंह मरकाम महासचिव गोगपा,जामबाई श्याम सभापति जेवरा महासभा, ,विशाल सिंह कोराम, मोहन सिंह ओडे, कोतिमा देवी सलाम, गोमती मरकाम ,राजदुलारी मरकाम,मधुलता मरकाम गणेश मरपच्ची ,ईश्वर आर्मेक्शन,कुलदीप सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि व प्रदेश संगठन मंत्री गोगपा आदि मौजूद रहे।

इन युवा शक्ति का विशेष सहयोग

अनिल मरावी,जगत नेताम,सनत श्याम,भूनेश्वर टेकाम रामभजन जगत,रविशरण प्रताप सिह ओरकेरा,गणेश उइके,देव मरकाम, देवनाथ आर्मो, कीर्ति उरेती, अनूप मरावी,राजेंद्र पोरते,विकास जगत,राधेश्याम आयम,जय प्रकाश मरावी,शीलवंत जगत,सत्येंद्र आयम,चंद्रपाल मरावी,नन्दकुमार मरकाम,अमर टेकाम, गिरिवर नेताम,रवि उइके, शोभा ध्रुव,राधे टेकाम, प्रमोद मेश्राम, रामबचन ध्रुव, मुकेश पोया,प्रह्लाद नेताम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Digital Griot

Leave a Comment

Read More