आज दिनांक 11/12/2024 दिन – बुधवार को ग्राम पंचायत डूमरपानी के आश्रित ग्राम – कुसुमपानी के ग्रामीणों में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला पंचायत विकास निधि से क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य – “हेमलाल मरकाम” जी की अनुशंसा पर गांव कुसुमपानी को पानी टैंकर वितरण किया गया। बता दें कि क्षेत्र के ग्रामीणजन लंबे समय से पेयजल की समस्या को लेकर पानी टैंकर की मांग कर रहे थे, जिसे जिला पंचायत सदस्य – “हेमलाल मरकाम” जी ने गंभीरता से लिया और ग्रामीणों की मांग पूरी करते हुए ग्राम पंचायत डूमरपानी के आश्रित ग्राम – कुसुमपानी को पानी टैंकर दिया गया, गांव कुसुमपानी के गांव प्रमुख सियान गायता – कमलेश मंडावी व गांव पटेल – अभिराम मंडावी एवं दादा – हेमलाल मरकाम जी (सदस्य, जिला पंचायत कांकेर) जी के हाथों से फूल और नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया गया l इस दौरान पानी टैंकर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादा – हेमलाल मरकाम जी (सदस्य, जिला पंचायत कांकेर) जी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि गांव में शादी-ब्याह एवं सामाजिक कार्यक्रम में लोगों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। किन्तु जिला पंचायत सदस्य – हेमलाल मरकाम जी अपने जिला पंचायत क्षेत्र के प्रति संवेदनशीलता से अब गांव में टैंकर से जलापूर्ति शुरु होने से ऐसे मौके पर लोगों को काफी सहुलियत होगी। जल ही जीवन है- इस नजरिए से जिला पंचायत सदस्य की यह एक बेहतरीन पहल है जो काफी सराहनीय है। जिला पंचायत सदस्य “हेमलाल मरकाम” जी ने कहा कि कई गांव में जल स्तर बहुत नीचे पहुंच जाने अथवा फ्लोराइड युक्त पानी होने से गांव के लोगों को पीने योग्य पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ रहा था। इसे देखते हुए जिला पंचायत विकास निधि से ग्रामवासियों की मांग पर पानी टैंकर दिया गया। ताकि ग्रामवासियों को किसी भी कार्यक्रम अथवा मोहल्ले में पानी की कमी न हो और ग्राम पंचायत जरूरत के हिसाब से पानी टैंकर का उपयोग कर सकें। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच – मीना मरकाम, उपसरपंच – गणेश नेताम, वार्ड पंच – जोहर सिंह मंडावी, सविता नाग, सुमित्रा जुर्री, पूनिया जुर्री, व गांव प्रमुख सियान – नक्छेड़ा राम जुर्री, रतन सिंह कल्लो, ललित कल्लो, बोहरन कोड़ोपी, बिहारी कुलदीप, मनीराम टेमरे, रूपसिंह कोर्राम, वासुदेव नेताम, शतरूपा मरकाम, श्यामकुंवर कोड़ोपी, सोनिया शोरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे l
