
पाली गोंडवाना संदेश – विद्युत विभाग पाली के अधिकारियों की अनदेखी ग्राम पंचायत बक्साही में बड़ी अनहोनी के डर से ग्राम बक्साही के लोग भयभीत हैं पाली मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बक्साही में विद्युत आपूर्ति के लिए महज एक खंभा की आवश्यकता है जिसे विद्युत विभाग द्वारा अनदेखी किया जा रहा है खंभा के स्थान पर स्थानीय लोगों ने लकड़ी की खंभा के सहारे तार को लटका कर रखे हुए हैं । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त तार को लकड़ी की खंभा के सहारे लटकाया गया है जो कभी भी टूट कर खेत में गिर जाता है जिसकी शिकायत विभाग को देने पर आकर पुनः इस लकड़ी की खंभा के सहारे सुधार कार्य कर देते हैं लेकिन विभाग के द्वारा खंभा लगाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है इस प्रकार की विद्युत विभाग की अनदेखा किसी बड़ी खतरा को इंतजार किया जाना के बराबर है ,
इस तरह की अनदेखी विद्युत विभाग पाली की घोर उदासीनता को उजागर करती है । इस ओर विद्युत विभाग को तत्काल उचित व्यवस्था करना चाहिए ताकि बड़ी घटना को रोका जा सके।
