संवाददाता – अनिल पोया
कोरबा/कटघोरा:- सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कटघोरा के द्वारा 25 नवम्बर 2024, को अवैध रेत उत्खनन के संबंध में आवेदन पत्र व ज्ञापन देकर कटघोरा एसडीएम को अवगत कराया गया था। जिसे दसवें दिवस में संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पत्र जारी कर कटघोरा तहसीलदार को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज यु.प्र. ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा विजय कोर्राम, पोंड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कोर्राम, कटघोरा ब्लॉक कोषाध्यक्ष अरूण ओड़े, रामचरण बिंझवार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
