सर्व आदिवासी समाज एवम गोंडवाना गोंड महासभा केसीजी का बैठक हुआ संपन्न


गोंडवाना संदेश:-2-12-2024 दिन सोमवार जिला स्तरीय बैठक में सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों एवं गोंडवाना गोंड महासभा kcg. जिले के तत्वाधान में राजीव भवन खैरागढ़ में आवश्यक बैठक रखा गया। जिसमें समाज प्रमुखो के साथ युवा शक्तियों ने भाग लिया,बैठक में प्रमुख उद्देश्य त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव  में आदिवासी के आरक्षित सीट को काटकर जनसंख्या को कम करने व वर्तमान में केवल एक obc वर्ग का सर्वे कर राज्य सरकार के द्वारा दोगले पन करना।अ.ज. जा.वर्ग को 32% आरक्षण के आधार पर 2011कि जनगणना st कोटा आरक्षित करने तथा जिला पंचायत में 3 सीट आदिवासी सीट आरक्षित करने, एवं 1. सलहेवारा 2. पैलिमेटा ट्राइबल बेल्ट होने के कारण आदिवासी आरक्षित सीट मांग करने के लिए माननीय कलेक्टर महोदय kcg. जिले को समस्त आदिवासी समाज के द्वारा ज्ञापन शौपा गया।समाज प्रमुखो का कहना हैं कि सर्वे चाहे 2011 कि जनगणना का हो या वर्तमान2024 कि जंगणना का सभी वर्गों का जनगणना एक ही समय में करके जनसंख्या के आधार पर चुनाव में सीट दिया जाये। यदि 4दिवस के भीतर कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में गोंडवाना गोंड महासभा व सर्वादिवासी समाज उग्र आंदोलन कि चेतावनी दिया।*
Digital Griot

Leave a Comment

Read More