पाली कोरबा:- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा जिला इकाई कोरबा द्वारा 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को सरपंच संघ ब्लॉक इकाई पाली के द्वारा अपना समर्थन दिया गया।
जनपद पंचायत पाली के पूर्व सरपंच के विरुद्ध किए गए एकपक्षीय वसूली के विरोध में मंदिर चौक पाली में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 9 वें दिन भी जारी रहा । 9 वें दिन भी विधायक पाली तानाखार श्री तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम जी उपस्थित रहे । धरना स्थल पर उपस्थित होकर सरपंच संघ पाली द्वारा अपना समर्थन दिया गया । उपस्थित सरपंचों ने कहा कि पूर्व सरपंचों के साथ एक पक्षीय कार्रवाई कर भया दोहन किया जा रहा है , जो न्याय संगत नहीं है ।
ग्राम पंचायत केराझरिया के सरपंच सत्यनारायण पैकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम एक वित्तीय वर्ष में भले ही 50-60 लाख का काम करें लेकिन ठेकेदारों के माध्यम से पंचायत में कोई भी काम निर्माण कार्य नहीं करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि पाली जनपद पंचायत भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। निर्वाचित सरपंचों का फाइल को भी कमीशन नहीं मिलने से अधिकारी हाथ भी नहीं लगाते । वहीं ठेकेदारों की फाइल को हाथों हाथ काम करते हैं क्योंकि ठेकेदारों द्वारा मनचाहा कमिशन दिया जाता है ।
दमिया सरपंच ने कहा कि पहले पाली जनपद पंचायत में बाबू से लेकर अधिकारी तक घूसखोरी से संलिप्त हैं उन्होंने कहा कि पूर्व सरपंच के विरुद्ध किया गया वसूली की कार्यवाही असंवैधानिक है संबंधित इंजीनियर एसडीओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी वसूली की प्रकरण में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि सरपंच तो सिर्फ एक निर्माण एजेंसी है। निर्माण कार्य की मूल्यांकन इंजीनियर द्वारा किया जाता है । एसडीओ द्वारा इंजीनियर के द्वारा किए गए मूल्यांकन का भौतिक सत्यापन किया जाता है , मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा राशि जारी किया जाता है । तब कहीं जाकर सरपंच द्वारा राशि आहरण किया जाता है । सिर्फ सरपंच को दोषी करार देना सरासर अन्याय है । सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बालाराम आर्मो ने कहा कि पीड़ित सरपंचों के साथ ब्लॉक इकाई सरपंच संघ पाली खड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि संबंधित अधिकारियों को भी उक्त प्रकरण में शामिल किया जाना न्याय संगत होगा। अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थल में उपस्थित सरपंच के प्रति समर्थन के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।उन्होनें कहा कि ठेकेदार मलाई खा रहे हैं और सरपंच खेत बाड़ी बेचने को विवश हैं, ठेकेदार के घर में कुत्ता सोफा में बैठ रहा है। बड़ी विडम्बना है की बात है, उन्होनें आगे कहा कि यदि शासन प्रशासन हमारी मांगो को गंभीरतापूर्वक नहीं लेकर उचित कार्यवाही नहीं करते हैं तो बीस हज़ार की संख्या में कलेक्टर की घेराव किया जाएगा। भविष्य में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सरपंच के साथ रहेगी। हम न्याय के लिए संघर्ष करते हुए सेवा करेंगे। बहुसंख्यक होकर अधिकार मांगते हैं। इस मौके पर राम सिंह मरावी पूर्व सरपंच बतरा, सत्यनारायण पैकरा सरपंच केराझरिया , संतोष मेश्राम सरपंच सरायपाली , छत्रपाल सिंह जगत सरपंच दमिया , राजू जगत सरपंच शिवपुर, भवन सिंह पैकरा सरपंच सगुना , विश्वनाथ सिंह सरपंच बड़े बांका , छत्रपाल सिंह राज सरपंच माँगामार , धनंजय कुमार खुसरो सरपंच प्रतिनिधि करतला , चंदन सिंह पैकरा सरपंच प्रतिनिधि भंडारखोल , प्रहलाद राज सरपंच पुलाली कला , प्यारेलाल मरकाम सरपंच मानिकपुर , संता राजेंद्र कंवर सरपंच रंगोले , चंद्रभवन टेकाम सरपंच प्रतिनिधि सेंद्रीपाली, रामभरोस मरावी सरपंच डूमरकछार , सरोज कंवर सरपंच इरफ, मनोज पाल पोर्ते सरपंच माखनपुर , जयपाल सिंह मरकाम सरपंच प्रतिनिधि बारी उमराव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
