कोरबा: पेट्रोल पंप संचालक से दिन दहाड़े 6 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

 


कोरबा गोंडवाना संदेश:- एक पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर अज्ञात लोगों ने लगभग 6 लाख रुपए की लूट की है। इस वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हो कर आरोपी की पतासजी में लग गई है। करतला थाना अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप से सक्ती निवासी संतोष गोयल करीब 5 से 6 लाख रुपये लेकर निकले व अपरान्ह बाद अपने घर बाइक से जा रहे थे तब रास्ते में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। लुहलुहान संतोष गोयल ने स्वयं अपने साथ हुई मारपीट और 6 लाख रुपए लूट लेने की घटना की जानकारी करतला पुलिस को दी। करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह सदल बल घटना स्थल पहुंचे। जिले के सरहदी इलाके में नाकाबंदी कर पतासाजी की जा रही है।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More