KORBA NEWS,पाली- जनपद मुख्यालय पाली से 5 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत धौंराभाठा में ग्राम पंचायत माखनपुर एवं धौंराभांठा के असिंचित कृषि क्षेत्र को सिंचित क्षेत्र का लक्ष्य रखकर 2012-13 में धौंराभाठा जलाशय सह आर सी सी नहर निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया है जहाँ जलाशय की निर्माण तो हो गया है ।लेकिन स्वीकृति 12 -13 साल गुजर जाने के बाद भी नहर निर्माण अपूर्ण है । जिसको लेकर ग्राम पंचायत धौंराभाठा सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामीणों ने विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम को आवेदन देकर लंबित आर सी सी नहर निर्माण पूरा कराने की मांग किया गया है।
ग्राम पंचायत धौंराभाठा के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बांध का निर्माण क्षेत्र के किसानों के मंशानुरूप स्वीकृति प्रदान किया गया था ।लेकिन विभाग की उदासीनता और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने के वजह से नहर बनने के बाद सिंचाई के लिए बिना पानी आपूर्ति किए ही नदी के पास तीन बार टूट चुका है । जिसके कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना अधर में लटका हुआ है ।
