विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने की कार्रवाई


दुर्ग 17 अगस्त 2024। बलौदाबाजर पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को अंततः गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे सुबह के वक्त ही बलौदाबाजार से पुलिस भिलाई स्थित देवेंद्र यादव के आवास पर पहुंची हुई थी। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इस दौरान पुलिस और विधायक के समर्थकों के बीच जमकर बहस भी हुई। सुबह से दोपहर तक पुलिस देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने का प्रयास करती रही। लेकिन काफी कसमकस के बाद शाम के वक्त अंततः पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस जब देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर घर के बाहर आई, तब भी उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। आपको बता दे कि बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में आगजनी की घटना के मामले में पुलिस दूसरी बार भिलाई पहुंची थी। फिलहाल पुलिस की टीम विधायक देवेंद्र यादव को लेकर बलौदाबाजार के लिए रवाना हो गई है। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा इससे पहले भी चार बार देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया गया था।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस विधायक देवेंद्र यादव को पूछताछ के लिए लगातार बुला रही थी। लेकिन विधायक की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था। लिहाजा पुलिस ने आज विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित निवास में पहुंचकर उनकी गिरफ्तारी कर अपने साथ बलौदाबाजार लौट गयी है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देवेंद्र यादव को फंसाया गया है। न्याय की जीत होगी। बलौदा बाजार में भाजपा के नेताओं ने व्यवस्था की और कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा है।

इधर, गिरफ्तार हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा संवैधानिक तौर पर हम लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने इसे साजिश बताते हुए कहा कि
सतनामी समाज के लिए मैं लगातार आवाज उठाता रहूंगा, विधायक देवेंद्र को बलौदा बाजार के लिए रवाना किया गया। 30 से 40 गाड़ी विधायक समर्थकों बलौदा बाजार रवाना हुए हैं। बड़े प्रदर्शन की आशंका जतायी जा रही है।

इससे पहले, बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची थी। निवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही पहले पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी उनके निवास पहुंचे।दीपक बैज, अरुण वोरा समेत कई नेताओं के आने के बाद पुलिस अफसरों से करीब 2-3 घंटे बातचीत चली। इसके बाद देर शाम पुलिस बल बुलाया गया और आखिरकार देवेंद्र यादव को उनके आवास से गिरफ्तार कर पुलिस बलौदाबाजार रवाना हुई।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More