पी.डी.एस. संचालक गणेश स्व सहायता समूह पर 791 क्विंटल चावल गबन का आरोप


पाली गोंडवाना संदेश – ग्राम पंचायत परसदा एवं शिवपुर के हितग्राही शासकीय उचित मूल्य की दुकान परसदा एवं शिवपुर के पूर्व दुकान संचालक गणेश स्व सहायता समूह के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने सैकड़ो की संख्या में सरपंच परसदा एवं शिवपुर के साथ थाना पहुंचे। सरपंच और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गणेश स्व सहायता समूह जो पूर्व में ग्राम पंचायत परसदा एवं शिवपुर के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन कर रहे थे । जिनके द्वारा अप्रैल , मई जून और जुलाई की सामग्री वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए बताया कि युक्त संचालक समूह द्वारा ग्राम पंचायत परसदा के हितग्राही को तीन चार माह से अनियमित रूप से खाद्यान्न सामग्री वितरण किया जा रहा है ।जिसकी शिकायत पूर्व में ।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली को किया गया था। जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली द्वारा नायब तहसीलदार को जांच के लिए आदेशित किया गया था । जुलाई माह के लिए गोदाम से भंडारण किया जा चुका था लेकिन जांच के दौरान दुकान में भंडारण नहीं पाया गया । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त संचालक द्वारा पहले फिंगर लगवा लिया जाता था फिर चावल वितरण करते थे। कुछ दिन चावल वितरण करने के बाद चावल खत्म हो गया आने के बाद वितरण करने की बात करते थे , इसी तरह कई माह तक लेटलतीफी चलता रहा है ।कई हितग्राहियों को तो तीन – चार माह का चावल नहीं मिला है।               सरपंच ग्राम पंचायत परसदा के द्वारा थाना प्रभारी को सूचना देते हुए तत्काल रिपोर्ट लिखने की आग्रह किया है । थाना प्रभारी को सूचना पत्र देकर एसडीएम कार्यालय पाली के नाम तहसीलदार को ज्ञापन पत्र देकर मांग किया है कि झनक देवी राजपूत दुकान संचालक गणेश स्व सहायता समूह के विरुद्ध 258.64 क्विंटल चावल गबन करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच द्वारा भी दुकान संचालक के विरुद्ध 469 क्विंटल चावल की हेरा फेरी करने का आरोप लगाते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकान जिसका संचालन गणेश स्व सहायता समूह द्वारा किया जाता था । जांच के दौरान 469 क्विंटल चावल की कमी पाया गया है।एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की गई है ।
मालूम हो कि गणेश स्व सहायता समूह के संचालक द्वारा कुछ दिन पूर्व कलेक्टर जनदर्शन में उपस्थित होकर आपबीती बताते हुए कलेक्टर महोदय को फूड इंस्पेक्टर के विरुद्ध पैसा उगाही की आरोप लगाते हुए अवगत कराया गया था कि फूड इंस्पेक्टर द्वारा हमें कम चावल दिया जाता था । जिसके वजह से चावल के वितरण करने में असुविधा हो रही है। हितग्राहियों को चावल देने के लिए हमारे द्वारा चार – पांच लाख रुपए का चावल दुकान से खरीदी किया जा चुका है । फिर भी फूड इंस्पेक्टर द्वारा चावल ना देकर हमसे समय-समय पर पैसे की मांग किया जाता है। जिसकी एवज में कई किश्त में फूड इंस्पेक्टर और राहुल जो कि गोदाम में ऑपरेटर के पद पर हैं को पैसा ट्रांसफर कर किया गया है । जिसका स्लिप की जानकारी सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दुकान संचालक द्वारा किसको कितना पैसा दिया गया , किस लिए दिया गया दुकान संचालक जाने हमें तो सिर्फ चावल चाहिए अब देखना है कि आज जांच अधिकारी किस-किस बिंदु के आधार पर जांच करते हैं । इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच बालाराम आर्मो, राजू जगत सरपंच ग्राम पंचायत शिवपुर। हीरालाल , संतोष श्रीवास , कन्हैयालाल , तिहारु श्याम , सूरजभान सिंह , राजकुमार राजपूत , राममिलन , रामेश्वर फूलमत बाई , कांतिबाई एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे ।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More