हरेली पंडुम पर्व के अवसर पर गोंगपा ने गोंडवाना किसान सम्मान दिवस के रूप मे मनाया


Gondwana Sandesh, लोरमी – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के महानायक गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी ने हरेली पंडुम पर्व को गोंडवाना किसान दिवस के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया था। दुनिया के उन अन्न दाताओं किसानों के द्वारा अन्न पैदा किया जाता है वह अन्न गरीब हो या अमीर हो उसके लिया अनमोल होता है उस अन्न से चाहें वह अमीर हो या गरीब हो अपना भूख मिटाते हैं परंतु उस किसान अन्न दाताओं का कोई भी सम्मान नहीं करता है जबकि किसान अन्नदाता सबसे महान है इस लिए गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी संकल्प लिया था ।कि जो किसान अन्नदाता अन्न पैदा करता हैं जो पुरे दुनियां के लिए भोजन की बयवस्था करता हैं उस किसान अन्नदाता की सम्मान हम हरेली पंडुम पर्व को गोंडवाना किसान दिवस के रूप पुरे देश में मनायेंगे उस संकल्प को अंगिकार करते हुए आज ग्राम डोंगरीगढ़ मे हरेली पंडुम पर्व के अवसर पर *गोंडवाना किसान सम्मान दिवस* के रूप मे मनाया गया हरेली पंडुम क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है इसके संबंध में विस्तार से बताया गया उपस्थित किसान भाइयों को दुनिया की सबसे अनमोल रत्न पिला चांवल से तिलक लगाकर सम्मान किया गया जिसमे प्रमुख रूप से तिरू,गंगा राम पट्टा, मनहरण मरकाम, राधेलाल धुर्वे, दशरथ पट्टा, सुंदर मरावी, हगरू सिंह श्याम, शंकर पट्टा, मेलु सिंह पट्टा, भुनेश्वर पट्टा सभी किसान अन्नदताओं का सम्मान जिलाध्यक्ष भुवन सिंह श्याम एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दिनेश शाह उइके के द्वारा किया गया।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More