कोरबा। गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पालीतानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम एक दिवसीय मातिन दौरे पर आएंगे। इस दौरान मातिन पहाड़ स्थित माँ मातिन दाई मंदिर में पूजा अर्चना कर विधानसभा क्षेत्रवासी व समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की खुशहाल जीवन की कामना करेंगे। विधायक मरकाम 1 जनवरी 2025, को सुबह 8:00 बजे मातिन पहुंचेंगे। वे सबसे पहले माँ मातिन दाई मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, फिर आमसभा व बैठक में भी शिरकत कर संबोधित करेंगे।
