नए साल पर विधायक तुलेश्वर मरकाम एक दिवसीय मातिन प्रवास पर रहेंगे


कोरबा। गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पालीतानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम एक दिवसीय मातिन दौरे पर आएंगे। इस दौरान मातिन पहाड़ स्थित माँ मातिन दाई मंदिर में पूजा अर्चना कर विधानसभा क्षेत्रवासी व समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की खुशहाल जीवन की कामना करेंगे। विधायक मरकाम 1 जनवरी 2025, को सुबह 8:00 बजे मातिन पहुंचेंगे। वे सबसे पहले माँ मातिन दाई मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, फिर आमसभा व बैठक में भी शिरकत कर संबोधित करेंगे।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More