तिवरता/कोरबा:- शासन के द्वारा निर्देशानुसार दीपका पुलिस के माध्यम से तिवरता मोहल्ला में देशी शराब बंद करने के लिए निर्देश जारी आया है,जिसके परिपालन में आज खाल्हे मोहल्ला में समस्त महिलाओं ने बैठक कर आज से देशी शराब (दारू) बंद करने का निर्णय लिया गया और बैठक में सभी लोगों के द्वारा शपत लिया गया की आज के बाद शराब नहीं बनायेंगे और नहीं हमारे मोहल्ले में किसी को बनाने देंगे और किसी को शराब (दारू) बनाते पकड़े जाता है तो 20,000 बीस हज़ार जुर्माना रखा गया है, और शराब या किसी अन्य नशा कर के मोहल्ला में गली गलौज करते पकड़ा जाता है ,तो 5000 की जुर्माना देना होगा सर्वसमिति से ये निर्णय लिया गया है
Digital Griot

Leave a Comment

Read More