भारत में नहीं दिखा चाँद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद-ऊल-फितर।

लखनऊ(गोंडवाना संदेश):- लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी ने कहा कि मंगलवार को देश में शव्वाल का चांद नहीं देखा गया, इसलिए ईद-उल-फितर 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि लखनऊ में चांद नहीं देखा गया है और हमें देश में कहीं से भी चांद के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि ईद-उल-फितर 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसके अलावा, मौलाना खालिद ने लोगों से सड़कों पर नमाज न पढ़ने और जरूरतमंद लोगों को दान करने का आग्रह किया। ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, लखनऊ ने ईद-उल-फितर को लेकर एडवाइजरी जारी की है और सभी मुसलमानों से अपील की है कि वे नमाज से पहले गरीब लोगों को दान करें ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति न हो जो ईद न मना सके। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि नमाज अदा करें।” सड़कों पर प्रार्थना नहीं की जानी चाहिए, देश और पूरी दुनिया में शांति और शांति के लिए प्रार्थना की जानी चाहिए।”

Digital Griot

Leave a Comment

Read More