विधायक तुलेश्वर मरकाम ने स्वामी आत्मानंद और
पी
एम श्री स्कूल के लिए इवी बस की किए मांग
अमर टेकाम
पाली/ गोंडवाना संदेश – पाली तानाखार विधायक श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने एसईसीएल प्रबंध निदेशक बिलासपुर को पत्र लिखकर स्वामी आत्मानंद और पी एम श्री स्कूल में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के लिए इवी बस सुविधा की मांग किए हैं।
विधायक मरकाम ने कलेक्टर कोरबा को अध्यक्ष सह एसईसीएल प्रबंध निदेशक बिलासपुर के नाम सौंपे पत्र में लिखा है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र विधान सभा क्षेत्र 23 पाली तानाखार में संचालित स्वामी आत्मानंद और पी एम श्री स्कूल में लगभग 5500 छात्र/ छात्रा अध्ययन करते हैं जो कि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं जिन्हें आवागमन अनेकों प्रकार की कठिनाइयां की सामना करना पड़ता हैं । स्वामी आत्मानंद और पी एम श्री स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की आवागमन सुविधा के लिए सीएसआर मद से इवी बस सुविधा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा है कि यदि एसईसीएल प्रबंध निदेशक बिलासपुर द्वारा सीएसआर मद से बस उपलब्ध कराई जाती है तो अध्ययनरत छात्र छात्राओं को आवागमन में सुविधा के साथ साथ अनेकों प्रकार की कठिनाइयां से निजात मिल जाएगा।
