सर्पदंश से मृत परिवारजन से विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम मिले


KORBA NEWS (पाली)- जनपद मुख्यालय पाली से 23 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत शिवपुर के आश्रित मोहल्ला आवास पारा में सर्पदंश से मृत हुए मृतक परिवार से विधायक मिलकर शोक व्यक्त किये।
ग्राम पंचायत शिवपुर के आश्रित मोहल्ला आवास पारा निवासी बलसाय की पत्नी श्रीमती नीरा बाई और पुत्र उम्र एक वर्ष का 1 अगस्त को सर्प काटने से मृत्यु हो गए । मृतक के परिवारजन से मिलकर विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर परिवार की हालचाल की जानकारी लेते हुए धैर्यता बना कर परिवार का पालन पोषण करने की बात कहीं और सामाजिक संपदा के प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए विधायक द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया। उपस्थित मोहल्ला वासियों ने विधायक से मोहल्ला की मूलभूत समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि इस मोहल्ला में 20 परिवार निवास रत हैं। आंगनबाड़ी और गली कांक्रीटिंग की मांग किया गया। विधायक द्वारा आश्वस्त किया गया कि आंगनबाड़ी योजना केंद्र सरकार का है । इस संबंध में संबंधित मंत्री को पत्र व्यवहार कर मांग किया जाएगा । विधायक के साथ प्रमुख रूप से अर्जुन सिंह राज विधायक प्रतिनिधि , महा सिंह खुसरो , अनिल मरावी विधायक प्रतिनिधि , रविंद्र मन्नेवार , कमल दास महंत जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कोरबा, महेंद्र मरावी , राजेंद्र उइके, कृष्ण कुमार मरावी , कीर्ति जायसवाल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे

Digital Griot

Leave a Comment

Read More