
पाली – पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोटापानी और माखनपुर (मांझापारा) में विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम जी ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया । इन दोनों गांवों में सामुदायिक भवन के बनने से सामाजिक गतिविधि आगे बढ़ेगी व सुचारू रूप से विभिन्न कार्यक्रम हो सकेगी एवं उनके जीवन स्तर में सुधार होगा , तत्पश्चात दोनों गांव के ग्रामवासियों ने सर्वांगीण विकास के लिए विधायक मरकाम का आभार व्यक्त किया।

तत्पश्चात मरकाम ने ग्राम पंचायत माखनपुर (मांझापारा) में मातृशक्ति अन्न बचत बैंक की स्थापना सभी के सहयोग से 4300 ₹ से शुरुवात की। मरकाम जी मातृशक्तियों को आत्मनिर्भर हेतु प्रतिदिन सूबे शाम एक मुट्ठी चांवल बचाकर अपने आप को आर्थिक स्थिति मजबूत करने संकल्प दिलाया।
उपस्थित रहे -कुलदीप मरकाम विधायक प्रतिनिधि पाली तानाखार , दिलराज मरकाम सरपंच पोटापानी, प्रेमलता पोर्ते सरपंच माखनपुर, संगीता सूरज कोरम जनपद सदस्य, चंद्रभवन टेकाम ब्लॉक अध्यक्ष पाली, पुरुषोत्तम टेकाम विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग, राजेश जाटव विधायक प्रतिनिधि न. प. पाली, जयराम मरावी, किताब मरावी, ललित मानिकपुरी धनराज मरकाम एवं समस्त ग्रामवासी बुजुर्ग, मातृशक्ति, पंचगण आदि उपस्थित रहे।
