स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले विधायक मरकाम
पाली (गोंडवाना संदेश) पाली तानाखार विधायक श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में विषय विषेशज्ञ शिक्षकों की कमी जैसे विभिन्न अव्यवस्थाओं को लेकर उप मुख्यमंत्री एवम प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात किए।
विधायक मरकाम ने प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात कर पत्र सौप कर मांग किया है कि पाली और पौंडी उपरोड़ा में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होने की वजह से छात्र छात्राओं की अध्ययन प्रभावित हो रहा है फलस्वरूप छात्र छात्राओं और पालकों के द्वारा पसान में 13 अगस्त को चक्काजाम किया गया था। जो कि गंभीर स्थिति को इंगित करता है अध्यनरत बच्चों एवं उनके पालकों को शिक्षा व्यवस्था के लिए रोड में उतरना पड़ा रहा है, उन्होंने आगे लिखा है कि इस भयावह स्थिति के लिए प्रशासन पूरी तरह से दोषी है जो शासन द्वारा संचालित संस्थाओं को सही ढंग से संचालित नहीं कर पा रहा है अपने पत्र में प्रभारी मंत्री से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो की बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़कर सड़क में चक्कर जाम कर विरोध प्रदर्शन करें इसलिए विकास खंड पाली और पोंड़ी उपरोड़ा में संचालित सभी स्कूलों में आवश्यकता अनुसार विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की तत्काल पदस्थापना किया जाए और प्रभारी मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि जितने भी स्कूल का निर्माण कार्य या जीर्णोधार कार्य जारी है जो प्रशासन को उदासीनता की वजह से अधूरा है उसे तत्काल पूर्ण करने के लिए ठोस कदम उठाया जाए।
