पाली गोंडवाना संदेश – ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से महुआ कच्ची शराब का बिक्री एवं सेवन से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की वजह से ग्रामीणों में हमेशा तनावपूर्ण माहौल बना रहता है । जिसे चिंतन करते हुए ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच बालाराम आर्मो ग्राम विकास समिति का गठन कर शराबबंदी का मुहिम छेड़ा है ।
ग्राम पंचायत पर सदा में ग्राम विकास समिति का गठन कर नशा मुक्ति पंचायत बनाने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने ग्राम विकास समिति के बेनर तले रैली निकालकर ग्रामीणों से निवेदन किया कि ग्राम पंचायत परसदा में पूर्ण शराबबंदी के लिए सहयोग करें। सरपंच बालाराम आर्मो द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की रैली ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित मोहल्ला बोदलपारा एवं ग्राम बाबापुती रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जाएगा , बालाराम आर्मो ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ग्राम पंचायत परसदा में हो रहे अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से हो और उन्होंने ग्रामीणों से इस कार्य में सहयोग की मांग किया गया है क्योंकि बिना ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत परसदा को नशा मुक्त करना असंभव है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बालाराम आर्मो सरपंच ग्राम पंचायत परसदा , चमन सिन्हा थाना प्रभारी पाली , आबकारी सब इंस्पेक्टर सुशांत पांडे , पंचम पोर्ते, सुखसागर श्याम, कार्तिक राम सिदार, हीरालाल कंवर एवं सक्रिय महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
