कोंडागांव बंद का आव्हान

गिरीश ध्रुव की रिपोर्ट

रायपुर /छत्तीसगढ़ :- आदिवासीयों के ऊपर हो रहे अत्याचार शोषण के विरोध मे सर्व आदिवासी समाज आक्रोश मे है आदिवासी समाज के साथ हो रहेआनाचार /अत्याचार अन्य प्रांतो से विभिन्न संप्रदाय के लोगो के प्रदेश पर रोक, स्थानीय भर्ती एवं फर्जी जाती प्रमाण धारको के सम्बन्ध मे दिनांक 07-12-2024दिन शनिवार को प्रातः 07am से शाम 04pm तक कोंडागांव जिला बंद का आव्हान किया जा रहा है जिसमे कोंडागांव जिला अंतर्गत सभी ब्लाको (मर्दापाल, फरसगाव, माकड़ी, केशकाल, धनोरा, बड़ेराजपुर, एवं कोंडागांव मे बंद किया जायेगा सभी ब्लॉको के बंद करवाने के पश्चात समाज के पदाधिकारी कोंडागांव चौपाटी मैदान मे एकत्र होकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )कोंडागांव शांतिपूर्वक रैली निकालकर ज्ञापन सौपा जायेगा ||

Digital Griot

Leave a Comment

Read More