दिनेश मरकाम
रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह महामाया मंदिर प्रांगण में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में कोटा एसडीएम नितिन तिवारी ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप और नगर के 15 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मंच से उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी विजयी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और रतनपुर के सुनियोजित एवं संतुलित विकास पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि नगर की पौराणिक और धार्मिक विरासत को संरक्षित रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे, ताकि यह ऐतिहासिक नगर अपनी पहचान बनाए रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित हो।
रतनपुर के विकास को मिलेगी नई गति: लव कुश कश्यप
शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रतनपुर में विकास की असीम संभावनाएं हैं और वे सभी को साथ लेकर नगर के समग्र विकास के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर नगर की बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी।
राजनीतिक और प्दिग्गजों की रही उपस्थिति
इस गरिमामयी समारोह में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, रतनपुर चुनाव प्रभारी डॉ. खिलावन साहू और व्ही. रामाराव सहित कई गणमान्य नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
