गोंगपा युवा मोर्चा प्रदेश सचिव अनिल मरावी को सरगुजा संभाग की कमान

अमर टेकाम


पाली/ गोंडवाना संदेश – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा छत्तीसगढ की प्रदेश स्तरीय बैठक आदिवासी भवन रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष प्रभु सिंह जगत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में आमंत्रित अतिथि जयनाथ सिंह केराम राष्ट्रीय प्रवक्ता गोंगपा एवं हेमलाल मरकाम कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा की विशेष उपस्थिति रहा।


बैठक में उपस्थित प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा की सदस्यता अभियान चलाया जाने पर जोर देते हुए कहा कि जिस जिला अध्यक्ष की कार्य प्रणाली संगठनात्मक दृष्टि से संतोष जनक नहीं है उनके स्थान पर नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति किया जाए और प्रत्येक माह युवा मोर्चा की संभागवार बैठक आयोजित करने के लिए निर्णय लिया गया है।
संगठन विस्तार के लिए प्रदेश को संभागवार जोन में विभाजित कर प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रभु सिंह जगत को दुर्ग संभाग , प्रदेश सचिव अनिल कुमार मरावी सरगुजा संभाग,प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर नेताम एवं कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलाल रायपुर संभाग , दीपक कुमार मरावी बिलासपुर संभाग और प्रदेश महासचिव रितु पंदराम को बस्तर संभाग की प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जयनाथ सिंह केराम राष्ट्रीय प्रवक्ता, हेमलाल मरकाम कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रभु सिंह जगत प्रदेश अध्यक्ष, अनिल कुमार मरावी प्रदेश सचिव, दीपक कुमार मरावी प्रदेश उपाध्यक्ष, किशोर नेताम प्रदेश उपाध्यक्ष , रितु पंदराम प्रदेश महासचिव, धनराज मरकाम प्रदेश महामंत्री, जगत नेताम जिलाध्यक्ष कोरबा, जयप्रकाश मरावी ब्लाक अध्यक्ष पाली एवं प्रदेश, जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की संचालन दीपक मरावी ने किया और आभार व्यक्त करते हुए रितु पंदराम ने कही कि भविष्य में भी सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी की निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More

*गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न* जिला स्तरीय बैठक में जिले के समस्त पदाधिकारी रहे उपस्थित जिले में पुनर्गठन कर जिला /ब्लॉक में पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ संपन्न बैठक शिक्षा,आर्थिक स्वलंबन, संवैधानिक अधिकार,संस्कृति, नौकरी ,संगठन विस्तार पर विशेष चर्चा *गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला स्तरीय बैठक* वीर सिंह उईके एमसीबी/ गोंडवाना संदेश – दिनांक 7 सितम्बर 2025 दिन रविवार को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी का जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ ।जिसमे एमसीबी जिले के समस्त जिला ,ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे। गोंडवाना रत्न पेन. दादा हीरा सिंह मरकाम जी के पदचिन्हों से निर्मित गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन की सबसे स्टूडेंट यूनियन सबसे छोटी इकाई है । जिसे गोंडवाना आंदोलन का भविष्य कहा जा सकता है।बैठक में विशेष रूप से शिक्षा ,आर्थिक स्वलंबन, संवैधानिक अधिकार,संस्कृति ,संगठन के मजबूती को लेकर चर्चा किया गया । जिसमें जिला / ब्लॉकों का पुनर्गठन किया गया । *बैठक में रहा विशेष चर्चा* बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं एवं निदान पर विचार किया गया ।शौचालय ,पानी ,बिजली,किताब जैसे बुनियादी सुविधाओं से वंचित छात्र छात्राओं को हर संभव न्याय दिलाने के लिए संगठन तैयार रहेगा ।पेन दादा हीरा सिंह मरकाम जी के एक *मुट्ठी चावल से गोंडवाना का महाकल्याण* को चरितार्थ कर आर्थिक स्वलंबन की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही गई।संवैधानिक हक अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने एवं संस्कृति रीति रिवाजों के संरक्षित करने का प्रयास किया जायेगा। जिले में व्याप्त छात्र छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए न्याय दिलाने का बात कही गई।शिक्षा व्यक्ति के जीवन, समाज और राष्ट्र के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों का विकास करती है, आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है, तार्किक सोच और समस्या-समाधान की क्षमता बढ़ाती है, तथा व्यक्तियों को सशक्त बनाकर व्यक्तिगत विकास और सामाजिक प्रगति में योगदान करती है। शिक्षा समाज में जागरूकता लाती है, स्वास्थ्य में सुधार करती है, और व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाती है। छात्रों के न्याय के लिए गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन हमेशा तत्परता के साथ काम करेगा। *पेन.दादा मरकाम जी के आंदोलन को करेंगे मजबूत* गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के जनक पेन.दादा मरकाम के द्वारा दी गई गोंडवाना आंदोलन रूपी चिंगारी को फैलाने का काम करेंगे।उनके सपना गांव स्मार्ट से शहर स्मार्ट, एक मुट्ठी चावल से गोंडवाना का महाकल्याण,महिला जागो भट्टी तोड़ों जैसे सपनो को साकार करेंगे । *युवा संवाद कार्यक्रम का करेंगे शुरुआत* गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी के द्वारा संवैधानिक अधिकारों, सांस्कृतिक संरक्षण अन्य विषयों को लेकर कैडर कर छात्र छात्राओं को बोलने ,हक अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देंगे। *बैठक में रहे उपस्थित* गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी के जिला स्तरीय बैठक में समस्त जिला /ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति रही । सभी वर्ग ,समुदाय के सैकड़ों सदस्यों ने गोडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी में सदस्यता लिए।