गोंगपा ने किया सुप्रीम कोर्ट की क्रीमीलेयर फैसला का विरोध

KORBA NEWS,पाली – 20 अगस्त को भारत बंद के अवसर पर पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम द्वारा शिव मंदिर चौक पाली में आयोजित भारत बंद कार्यक्रम में उपस्थित होकर विरोध सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गए फैसले की विरोध किया।
तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट 1अगस्त 2024 क्रीमिलेयर का जो निर्णय आया हैं।जिसकी गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी कड़ी निंदा करती है, उन्होंने कहा की माननीय सुप्रीमकोर्ट के जज महोदय जी गाँव में आकर देखिए की लोग जीवन यापन कैसे कर रहे हैं। लोग छोटे छोटे नौकरी जैसे चपरासी , मास्टर , चौकीदार उनकी आर्थिक स्थिति क्या है आकर सर्वे कराइये बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों को पढ़ा पा रहे हैं, हम लोग ऐसे ज़िले में निवास करते हैं जहाँ की पूर्व कलेक्टर जेल में हैं,भ्रष्टाचार के आरोप में इसका मतलब ये नहीं की सभी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर करोड़पति बन गये हैं, बल्कि बड़ी मुश्किल से जीवनयापन कर परिवार चला रहे हैं,उन्होंने कहा साथियों यदि हम सड़क पर नहीं आये यदि हम इनके खिलाप सड़क की लड़ाई नहीं लड़े तो हम ऐसे ही दबा दिए जाएँगे, माननीय बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के द्वारा जो अधिकार हमें संविधान में दिया गया है उसकी हत्या की जा रही है, हत्या का मतलब किसी का मृत्यु करना ही नहीं होता है अपितु हत्या अलग अलग तरीक़े का होता है जिस तरह हमारे सरपंच लोगों के साथ जिस प्रकार से वसूली किया जा रहा है कई सरपंच अपने घर, खेत बेंचकर रुपये जमा किए हैं, फिर भी उनके ऊपर कार्यवाही हो रही है, यदि अब भी हमारा समाज नहीं जगा तो निश्चित ही हमें लुटने व शोषित होने से कोई नहीं बचा सकता, ये धरना प्रदर्शन व रैली एक विरोध की तरीक़ा है जैसे महात्मा गांधी ने शांति पूर्ण आंदोलन किया था सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर, वैसे ही हमे भी अपने सरपंच भाइओं को न्याय दिलाना हैं, सरपंच अपना दर्द स्वयं जानता है, जैसे छत्तीसगढ़ी में कहावत है गुड खाये गाँगूर मार खाये टुकना, मतलब सरकार से विकास के लिए आया हुआ पैसा अधिकारी और ठेकेदार खा गये और जुर्माना सरपंच भाइयों को पटाना पड रहा है याद रखिए जब तक ठेकेदारी बंद नहीं होगा तब तक ऐसे ही हमारे सरपंच शोषित पीड़ित रहेंगे, गाँवों में जाकर विकास देखिए सीसी रोड का निर्माण तीन माह पूरा नहीं हो पाता है गिट्टी बाहर आ जाती है काम ठेकेदार कराये और बदनाम सरपंच हमें आगे से सतर्क होकर काम करना होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जामबाई श्याम अखिलगोंड महासभा केन्द्र जेवरा, विशाल सिंह कोराम संरक्षक अखिल गोंड महासभा केंद्र जेवरा,कुलदीप मरकाम विधायक प्रतिनिधि 23 पाली तानाखार,जीत लाल बिंझवार, पुरुषोत्तम टेकाम,अनिल मरावी,जगत नेताम, विकास जगत,रामभजन जगत,शीलवंत जगत, सत्येन्द्र आयाम, प्रमोद मेश्राम,राजेश जाटव, शोभा ध्रुव,राधे टेकाम,चंद्रपाल मरावी,विजय ओरकेरा आदि उपस्थित रहे।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More