28 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेगा जीजीपी
15वें वित्त में भेदभाव को लेकर जनपद CEO से भी की गई चर्चा
एसडीएम ने कही मध्यस्थता की बात
पोंडी उपरोड़ा (गोंडवाना संदेश) जनपद पंचायत पौड़ी -उपरोड़ा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर 16 जुलाई 2025 को सौंपे गए ज्ञापन के बाद भी समाधान नहीं होने से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 28 जुलाई, सोमवार को जनपद कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और चक्का जाम की चेतावनी दी थी। इस पर अब प्रशासन हरकत में आया है।
SDM का बयान- जब इस मामले में हमारे संवाददाता ने उपजिला अधिकारी तुलाराम भारद्वाज (SDM) से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा प्रस्तुत मांगों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को आंदोलन से पूर्व एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें समस्याओं के निराकरण के लिए समाधानात्मक निर्णय लिए जाएंगे।
15वें वित्त आयोग में भेदभाव का आरोप– गोंडवाना पार्टी ने 15वें वित्त आयोग की राशि के वितरण में जनपद सीईओ जयप्रकाश डक्सेना पर भेदभाव का भी गंभीर आरोप लगाया है। इस विषय पर पार्टी प्रतिनिधियों ने जनपद पंचायत पौड़ी उपरोड़ा के CEO से भी चर्चा की। पार्टी का कहना है कि योजनाओं का लाभ कुछ चुनिंदा पंचायतों तक सीमित किया जा रहा है, जबकि कई पिछड़े ग्राम पंचायतों को योजनाओं से वंचित रखा गया है।
पार्टी की चेतावनी बरकरार– पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि प्रशासन वादे के अनुरूप बैठक कर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है, तो सोमवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन यथावत रहेगा और जरूरत पड़ी तो चक्का जाम भी किया जाएगा।जनता से अपील:गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने क्षेत्र के आम नागरिकों से आंदोलन में सहभागी बनने की अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई केवल पार्टी की नहीं, बल्कि जनहित और ग्रामीण विकास के लिए है।
