कोरबा गोंडवाना संदेश – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान विधायक पाली तानाखार श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे राष्ट्र में सामान्य अवकाश घोषित करने का मांग किए हैं ।आगे उन्होंने अपने पत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा लिए गए निर्णय का उल्लेख करते हुए लिखा है । संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में पहली बार विश्व के मूल निवासी (आदिवासियों ) अंतर्राष्ट्रीय दिवस किया गया और 23 दिसंबर 1994 के प्रस्ताव 49/ 214 द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा निर्णय लिया गया कि विश्व के समस्त मूलनिवासी (आदिवासियों )द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दशक के दौरान हर साल 9 अगस्त को विश्व मूलनिवासी दिवस मनाया जाएगा । पहली बैठक के दिन 1982 में मान्य अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की मूल निवासी (आदिवासी ) आबादी पर विशेष अंकन का दिन निर्धारित किया गया है । उन्होंने अपने पत्र में देश के मूल निवासी आदिवासी समुदाय की अंतर्राष्ट्रीय पर्व विश्व मूलनिवासी दिवस (आदिवासी दिवस )के अवसर पर राष्ट्र में सामान्य अवकाश घोषित करने की मांग किए हैं । ताकि आदिवासी समुदाय के अधिकारी , कर्मचारी , किसान ,मजदूर , राजनेता एक मंच पर आकर मूल निवासी समुदाय की सर्वांगीण विकास की परिकल्पना व संभावनाओं पर आधारित भविष्य की रणनीति बनाकर हर्षोल्लास के साथ मना सकें।
