छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ ने खोला मोर्चा


मनेन्द्रगढ़ गोंडवाना संदे – एमसी बी जिला में शिक्षा के प्रति हो रहे अनदेखापन को लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ के द्वारा कलेक्टर एमसीबी से छात्रहित, जनहित समस्या का निराकरण हेतु 24 बिन्दु पर ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया ।जिसमें एम.सी.बी. जिला के प्राथमिक माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा जावे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षा स्तर में सुधार हो, समस्त प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में मीनू चार्ट प्रदर्शित किया जाये मीनू चार्ट के अनुसार पोषण युक्त मध्यान भोजन वितरित किया जाए,अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर प्रि योजना को संचालित किया जाये अनुसूचित जाति /जनजाति छात्रावास/आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों के विशेष शिक्षण योजना को संचालित किया जाए। नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रावास में सीट उपलब्ध हो। ऐसे छात्र-छात्राओं जिन्हें छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पाया है उन्हें छात्र गृह योजना तहत सुविधा उपलब्ध किया जाए। आर.टी.आई. अधिनियम 2009 के तहत् दिये गये मान एवं मानकों की पालन किया जाए। आंगनबाडी केन्द्रो में 03 से 06 वर्ष के बच्चों को दी जाने वाली पूर्व और गैर औपचारिक शिक्षा नियमित रूप से प्रदान किया जाए। माध्यमिक शाला सोनहरी (केल्हारी) के छात्र प्रधान पाठक के घर व पंचायत के कमरा घर में पढ़ने को मजबूर है, शाला जर्जर स्थिति में है अतिरिक्त कक्ष बनवाया जाए। माध्यमिक शाला सिरियास्रोह का छत एवं फर्स जर्जर एवं टूटा हुआ है मरम्मत करवाया जाए। एम.सी.बी. जिले के 40 प्रतिशत प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के शौचालय जर्जर व टूटा हुआ है। आंगनबाडी केन्द्र हरिटोला जर्जर स्थिति में है नये भवन में संचालित किया जाए। प्राथमिक शाला कोथारी में बच्चों की संख्या 70 से अधिक है एवं 02 छोटे कक्ष है जिससे बच्चों को अध्ययन करने एवं बैठक व्यवस्था में असुविधा होती है अतः अतिरिक्त कक्ष बनवाया जाए। सब ट्राइबल प्लान एवं डीएमएफ फंड से स्कूलों में पुस्तकालय , खेल मैदान एवं आवश्यकता अनुसार साईकिल स्टैण्ड बनवाया जाए। वनांचल क्षेत्रों में शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरती जाती है। उन क्षेत्र में शिक्षा स्तर के सुधार के लिए विशेष निरीक्षण दल का गठन कर सतत निरीक्षण किया जाए । जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है उन स्कूलों में डीएमएफ व सबट्राइबल प्लान फंड से सहायक शिक्षक नियुक्त किया जाए। उपरोक्त कई मांगो को लेकर गोडवाना स्टूडेंट युनियन द्वारा ज्ञापन देते आ रहे है, किन्तु अनदेखा किया जा रहा है। उपरोक्त जायज एवं न्यायसंगत मांगों पर छात्रहित में 25 दिनों के भीतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें अन्यथा कारण बताना सुनिश्चित करे। शासकीय प्राथमिक शाला वनग्रामपारा बुन्देली की रसोई घर, शौचालय, नल का स्थिति जर्जर है। जिसमे सुधार किया जाए। एकलव्य आवासीय वि‌द्यालय पोडीडीह में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार न मिलना, शौचालय, पानी, गद्दा, ड्रेस, पुस्तक की समस्या जिसका निराकरण किया जाए। प्राथमिक शाला परेवाडोल, गोपतनगर, सनोहर पांच छः वर्ष से बंद है जिससे संचालित किया जाए। प्राथमिक शाला ठीसकोली खपरेल भवन में संचालित है। अतः यहां नये भवन बनवाया जाए। खोखनिया में मिडिल स्कूल खोला जाए , कटवार में हायर सेकेंडरी स्कूल खोला जाए क्योंकि बच्चों को पढ़ाई के लिए 30 से 40 किलो मीटर दूर कोटाडोल जाना पड़ता है जिससे 12 कक्षा तक पढ़ाई करने में छात्रछात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। देवसिल के आंगनबाड़ी में बच्चों की अधिक संख्या है। अतः भूइहरीडीह बालवाड़ी खोलवाया जाए।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More