गोंडवाना सेवा ट्रस्ट अमूरकोट अमरकंटक की बैठक गोंडवाना भवन बिलासपुर में संपन्न

बिलासपुर/ गोंडवाना संदेश – गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट ,अमरकंटक की नवीन ट्रस्टी सदस्यों की आवश्यक बैठक गोण्डवाना भवन अशोक नगर बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया । जिसमें देश भर के गोंडीयनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही । बैठक में देशभर से 100 नये आजीवन सदस्यों ने सदस्यता लेकर गोंडवाना सेवा ट्रस्ट न्यास के सिद्धांतों एवं नियमावली की पालन करते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व की निर्वहन करने वचन दिया। नये सदस्यों का अभिनंदन किया गया। सभी प्रत्येक सदस्यों ने प्रति सदस्य 11000 ₹ की अंशसहयोग राशि प्रदान करने हेतु सहमति प्रदान कियें ।गोण्डवाना सेवान्यास की विभिन्न शाखा जैसे ,गोटूल प्रबंधन ,गोण्डवाना गोण्डी गाथा, अखिल गोण्डवाना साहित्य परिषद , गोण्डवाना स्वास्थ्य प्रबंधन समिति इत्यादि शाखाओं का निर्माण किया गया तथा उन शाखाओं में अभिरुचि अनुसार सदस्यों को विभाजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट ,अमरकंटक के राष्ट्रीय संरक्षक आदरणीय तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम जी (विधायक पालीतानाखार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी ) रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता दादा बी.एल.कोर्राम जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल गोण्डवाना महासभा) ने किया। विशिष्ट अतिथियों में न्यास के मुख्य ट्रस्टी सदस्यों में आदरणीय केहरसिंह इनवाती(अभियंता मध्यप्रदेश) ,हुकुम सिंह कुसरे जी (महाप्रबंधक बीएसएनएल मध्यप्रदेश), बी.एल.खडाते जी (नागपुर) ,श्यामसिंह मरकाम जी (राष्ट्रीय महासचिव गों.ग.पा.), गोपाल मरकाम डोंगरगढ़ ,आर.बी.सिंह (अभियंता राजनांदगांव), तिरुमाय गोमती मरकाम जी ,गोण्डवाना प्रीतम पंद्राम जी , हेमलाल मरकाम जी (कांकेर) पुनीत मंडावी जी (प्रदेशाध्यक्ष गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ ) बीरन सिंह आयाम , शुध्दे सिंह टेकाम जी ,राधेश्याम काकोडिया , (मध्यप्रदेश), डां.सी.पी.सिंह (कोरबा ) डां.संतोष उद्देश्य (संचालक विजयवंदना हास्पिटल बिलासपुर ), दादा इंद्रपाल मरकाम जी (गोण्डवाना पूनेम मुठवा डूमरकछार पाली), माथुर सिंह कोर्राम (संरक्षक गोण्डी धर्म संस्कृति समिति छ.ग.) पवन जगत (प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा रायपुर) तिरुमाय देवकी मरकाम (उपाध्यक्ष गोण्डवाना गोटूल दलदलकूही) , लया नंदिनी ध्रुव ,रितु पंद्राम तिरुमाल जयनाथ केराम (कोरिया), चेमसिंह मरकाम (डोंगरगढ़), सियाराम ध्रुर्वे (जिलाध्यक्ष गोण्डवाना कर्मचारी यूनियन कबीरधाम) भुवनसिंह सिंद्राम ,शंकर ध्रुर्वे ,भरतलाल ध्रुव शिक्षक कोटा ,पुरुषोत्तम कुमरे , करन उइके (नागपुर), के.के.ध्रुव (रायपुर)जीवन ध्रुव (रायपुर), कृष्ण राज (पाली तानाखार) ,वीरेंद्र मरावी , रामचंद्र ध्रुव (जिलाध्यक्ष अनु.जन.शास.से.वि.संघ बिलासपुर) देवसिंह मार्को जी (सिम्स बिलासपुर) ओंकार मरावी ( प्रबंधक रेलवे स्टेशन उस्लापुर बिलासपुर), नंदकिशोर राज (पूर्व अध्यक्ष गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट), लेखराम ध्रुव (अधिवक्ता उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर) रवि मरकाम ( अधिवक्ता ) प्रभुसिंह जगत (प्रदेशाध्यक्ष गों.ग.पा.युवामोर्चा छत्तीसगढ़) ,रामसिंह मरावी (बिलासपुर)इत्यादि सहित सैकड़ों लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन बी.एल.जगत जी (मीडिया प्रभारी गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट ,अमरकंटक )ने किया।कार्यक्रम का समस्त दायित्वों का निर्वहन न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा जनक ध्रुव ने किया तथा आभार व्यक्त डां.बालमुकुंद सिंह मरावी (सचिव गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट अमरकंटक )ने किया।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More

*गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न* जिला स्तरीय बैठक में जिले के समस्त पदाधिकारी रहे उपस्थित जिले में पुनर्गठन कर जिला /ब्लॉक में पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ संपन्न बैठक शिक्षा,आर्थिक स्वलंबन, संवैधानिक अधिकार,संस्कृति, नौकरी ,संगठन विस्तार पर विशेष चर्चा *गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला स्तरीय बैठक* वीर सिंह उईके एमसीबी/ गोंडवाना संदेश – दिनांक 7 सितम्बर 2025 दिन रविवार को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी का जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ ।जिसमे एमसीबी जिले के समस्त जिला ,ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे। गोंडवाना रत्न पेन. दादा हीरा सिंह मरकाम जी के पदचिन्हों से निर्मित गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन की सबसे स्टूडेंट यूनियन सबसे छोटी इकाई है । जिसे गोंडवाना आंदोलन का भविष्य कहा जा सकता है।बैठक में विशेष रूप से शिक्षा ,आर्थिक स्वलंबन, संवैधानिक अधिकार,संस्कृति ,संगठन के मजबूती को लेकर चर्चा किया गया । जिसमें जिला / ब्लॉकों का पुनर्गठन किया गया । *बैठक में रहा विशेष चर्चा* बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं एवं निदान पर विचार किया गया ।शौचालय ,पानी ,बिजली,किताब जैसे बुनियादी सुविधाओं से वंचित छात्र छात्राओं को हर संभव न्याय दिलाने के लिए संगठन तैयार रहेगा ।पेन दादा हीरा सिंह मरकाम जी के एक *मुट्ठी चावल से गोंडवाना का महाकल्याण* को चरितार्थ कर आर्थिक स्वलंबन की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही गई।संवैधानिक हक अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने एवं संस्कृति रीति रिवाजों के संरक्षित करने का प्रयास किया जायेगा। जिले में व्याप्त छात्र छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए न्याय दिलाने का बात कही गई।शिक्षा व्यक्ति के जीवन, समाज और राष्ट्र के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों का विकास करती है, आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है, तार्किक सोच और समस्या-समाधान की क्षमता बढ़ाती है, तथा व्यक्तियों को सशक्त बनाकर व्यक्तिगत विकास और सामाजिक प्रगति में योगदान करती है। शिक्षा समाज में जागरूकता लाती है, स्वास्थ्य में सुधार करती है, और व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाती है। छात्रों के न्याय के लिए गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन हमेशा तत्परता के साथ काम करेगा। *पेन.दादा मरकाम जी के आंदोलन को करेंगे मजबूत* गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के जनक पेन.दादा मरकाम के द्वारा दी गई गोंडवाना आंदोलन रूपी चिंगारी को फैलाने का काम करेंगे।उनके सपना गांव स्मार्ट से शहर स्मार्ट, एक मुट्ठी चावल से गोंडवाना का महाकल्याण,महिला जागो भट्टी तोड़ों जैसे सपनो को साकार करेंगे । *युवा संवाद कार्यक्रम का करेंगे शुरुआत* गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी के द्वारा संवैधानिक अधिकारों, सांस्कृतिक संरक्षण अन्य विषयों को लेकर कैडर कर छात्र छात्राओं को बोलने ,हक अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देंगे। *बैठक में रहे उपस्थित* गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी के जिला स्तरीय बैठक में समस्त जिला /ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति रही । सभी वर्ग ,समुदाय के सैकड़ों सदस्यों ने गोडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी में सदस्यता लिए।