पाली:-ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित मोहल्ला सोनसरी में प्राथमिक शाला के बच्चों के द्वारा रैली निकालकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर उन्हें याद किया गया,
इस अवसर पर प्राथमिक शाला के शिक्षक हरनारायण मरकाम जी ने सर्वप्रथम स्कूल की साफ़ सफ़ाई कर बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताया और रैली के माध्यम से गाँव वालों के बीच में बापू के विचारधारा(सत्य और अहिंसा )को प्रवाहित कर स्कूल में बापू के छायाँ चित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया,तत्पश्चात बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बतरा के सरपंच रामायण देवी,विधायक प्रतिनिधि पाली तानाखार (खाद्य विभाग)शीलवंत जगत ,पप्पू आर्मो, बोधिराम यदु,शिवपाल जगत,संजय श्याम व ग्रामवासी उपस्थित थे,
