शासनादेश का अनुपालन कराने, गोंड अनु.जनजाति प्रमाण-पत्र जारी कराने की मांग को लेकर बलिया सदर माॅडल तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के हाथों में पत्रक सौंपा..


बलिया। 4 जनवरी 2025 को सदर मॉडल तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर, शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी कराने की मांग को लेकर पत्रक जिलाधिकारी महोदय मा. प्रवीण कुमार लक्षकार जी के हांथो में ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह के नेतृत्व में दिया गया! इस दौरान आगसा के अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि मा0 विशेष सचिव उ0प्र0 शासन, समाज कल्याण अनुभाग-3 द्वारा दिनांक 02 दिसम्बर 2024 को गोंड अनु.जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक निर्गत करने सम्बन्धित शासनादेश समस्त जिलाधिकारीगण को भेजा गया है इसके बावजूद भी लेखपाल और तहसीलदार द्वारा शासनादेश की घोर अवमानना/अवहेलना करते हुए गोंड अनुसूचित जनजाति का आन लाईन आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। गोंड समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है! इस दौरान प्रमुख रूप से मनोज शाह के अलावा विक्रम प्रसाद गोंड, आनंद स्वरूप गोंड, देवनाथ गोंड, कृष्णा गोंड, जयप्रकाश गोंड, सोहन गोंड, राजेश गोंड, लखन गोंड, अनिल गोंड, कन्हैया गोंड, सूचित गोंड, विशेश्वर गोंड, संजय गोंड, मुलायम गोंड, महेंद्र गोंड, सुरेश शाह रहे। ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि आंदोलन के अगले क्रम में ‘‘शासनादेश का अनुपालन करो, गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करो‘‘ नारे के साथ बलिया सदर मॉडल तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन प्रारंभ किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला व तहसील प्रशासन की होगी।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More