संवाददाता – अनिल पोया
कोरबा/ पोंड़ी उपरोड़ा। पोंड़ी उपरोड़ा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा के प्राथमिक शाला प्रांगण में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मालती मरकाम के द्वारा फीता काटकर बाल मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगोली पेटिंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अनेक विधाओं में प्रस्तुति दी गई। जिसमें ग्राम पंचायत के उप सरपंच इन्द्रपाल सिंह मरावी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुमान सिंह कुसरो, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अश्वनी कुमार मिरे, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दिनेश कुमार प्रजापति, इतवार सिंह कामले, उत्तम सरूते, मितानिन बुंदकुंवर टेकाम, मितानिन जानकुंवर, आगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वय अनिता तिग्गा, सीता दीवान, शिक्षक लक्ष्मण सिंह उईके, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सिंह पोया, कुंदन सिंह मरपच्ची, सकपाल सिंह पोया, लक्ष्मण महंत, मानदेय शिक्षक अजय लहरे, कमला बाई पोया, उषादेवी पोया, उर्मिला पोया, प्रमिला सिंह पोया, प्रमिला पोया, जजमान सिंह पोया, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, किताप सिंह पोया, रज्जु सिंह कोर्चे, नारायण दास, रामकली मरकाम, संतोषी मरावी, इन्द्रा मरपच्ची सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं पालकगण उपस्थित रहे।
