GONDWANA SANDESH ,उत्तरप्रदेश:-बलिया जिला के बाँसडीह तहसील अन्तर्गत ग्राम- मथौली निवासी बिट्टू प्रसाद गोंड जी, जो इण्टरमीडिएट में 96 प्रतिशत अंक लाकर यू.पी. बोर्ड टॉप टेन में आने का गौरव प्राप्त किये, उनका पुरस्कार सम्मान समारोह 14 जुलाई 2024 रविवार को बांसडीह स्थित लक्ष्य डिजिटल लाईब्रेरी पर गोंडवाना स्टूडेंट्स सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता लक्ष्य डिजिटल लाइब्रेरी के संस्थापक उमाशंकर गोंड तथा संचालन अरविन्द गोंडवाना ने किया। शिक्षा के महत्व पर अपना वकतव्य रखते हुये गोंडवाना स्टूडेंट्स सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि शिक्षा के बल पर बिट्टू प्रसाद गोंड जैसे मेंधावी छात्र आसमान छू सकते हैं। सम्मान समारोह में टॉपर बिट्टू प्रसाद गोंड को गोंडवाना स्टूडेंट्स सेवा समिति द्वारा भारतीय संविधान कि पुस्तक सहित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) प्रतियोगी परीक्षा कि पुस्तक व पांच हजार एक सौ रुपये का चेक देकर सम्मानित प्रोत्साहित किया गया। अपने सम्म्बोधन में टॉपर बिट्टू प्रसाद गोंड ने प्रफुल्लित व प्रसन्चित मुद्रा में कहा कि मैं आगे डिफेंस व सिविल सर्विसेज कि तयारी कर सफल होकर देश सेवा करूंगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उमाशंकर गोंड , ललन प्रसाद गोंड , सुरेश शाह ,सुमेर गोंड , संजय गोंड ,तारकेश्वर गोंड , रमाकांत गोंड , कन्हैया गोंड, हरिशंकर गोंड ,विजयशंकर गोंड , गोविन्द गोंड , सोनू गोंड , जेपी यादव मास्टर साहेब , मनोज गोंड मास्टर साहेब , रवि गोंड, अभिनन्दन,नीतीश साहनी , मनोज भारती , सत्यदेव , प्रदीप कुमार , राजेश कुमार , श्याम शाह , निर्भय , रजनीश यादव , यशवंत , संदीप साहनी , नवीन राजभर , विपुल पाल रहें सबने हर्ष ध्वनि के साथ ताली बजाते हुये बिट्टू प्रसाद गोंड के उज्वल भविष्य कि कामना किये।
