
पाली गोंडवाना संदेश – थाना मुख्यालय पाली से 23 किलोमीटर दुर स्थित ग्राम पंचायत शिवपुर के आश्रित मोहल्ला फुलवारीपारा के ग्रामीणों ने थाना मुख्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी को अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पत्र सौंपा है ।
ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच राजू जगत, जनपद सदस्य परसदा प्रतिनिधि देवसिंह राजपूत एवं रामावतार यादव के नेतृत्व में ग्राम फुलवारीपारा के बड़ी संख्या में महिला और पुरुष ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अवैध कच्ची शराब बिक्री के संबंध में थाना प्रभारी को अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत शिवपुर के आश्रित मोहल्ला बावापारा, सरगबुंदिया और फुलवारी पारा में धड़ल्ले से कच्ची महुआ शराब बिक रहा है , जिसकी वजह से छोटे-छोटे बच्चे नशाखोरी में लिप्त हो रहे हैं । तत्काल सरगबुंदिया , फुलवारीपारा ,और बावापारा में बेचा जा रहा अवैध कच्ची महुआ शराब पर तत्काल रोक लगाते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया है।
