शासनादेश का अनुपालन कराने हेतु 26 मार्च को होगा आदिवासी गोंडऊ नाच गोंडऊ बाजा हुरुका के साथ विशाल प्रदर्शन… रामनिवास गोंड
बलिया। मा.विशेष सचिव उ.प्र. समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा मा.प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है का अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में बलिया सदर माॅडल तहसील पर गोंड समुदाय का कार्यालयावधि का अनिश्चितकालीन धरना 17 मार्च 2025 को भी जारी रहा। धरना दे रहे लोगों ने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है! भारत के राजपत्र, संविधान, शासनादेश की घोर अवमानना करते हुए लेखपाल व तहसीलदार द्वारा गोंड जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन बार- बार अस्वीकृत कर दिया जा रहा है! गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास गोंड ने कहा कि आंदोलन के अगले क्रम में आदिवासी गोंडऊ नाच गोंडऊ बाजा हुरुका के साथ 26 मार्च 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा! धरना में प्रमुख रूप से मनोज शाह, संजय गोंड, सुरेश शाह, अरविंद गोंड, श्रीपति गोंड, सूचित गोंड, रवि गोंड, रघुनाथ गोंड, विनोद गोंड, सिकंदर गोंड, शिवजी गोंड, श्रीभगवान गोंड, अनिल शाह, पारस गोंड, रामनारायण गोंड, महंत गोंड, त्रिलोकी गोंड रहे!
