सीधी जिले के 25 आदिवासी छात्राओं के साथ हुई दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा एवं उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन।


—————————————-
गोंडवाना संदेश/मण्डला –* भारत आदिवासी पार्टी के युवा नेता सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने बताया कि मीडिया, सोशल मीडिया अनुसार सीधी जिले के 25 छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया गया है जिनकी पुरा भविष्य ख़राब हो गया ऐसे घिनौनी कृत किए गए दोषियों को फांसी की सजा एवं उन दोषियों के घरों को बुलडोजर से नष्ट किए जाएं एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा, उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिया जाए। प्रायः मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जानकारी के मुताबिक आए दिन आदिवासियों की बहन, बेटियां नाबालिक बच्चियों के साथ घिनौनी कृत्य कर मार दिए जाने का मामला सामने/देखा जा रहा है।
सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने कहा कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारियों को फांसी की सजा नहीं दिया जाता , एवं दोषियों के घर को नष्ट नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में संपूर्ण मध्य प्रदेश के आदिवासी एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करने में बाध्य हो जाएंगे।
इस मामलें के दोषियों को फांसी की सजा एवं दोषियों के घरों को बुलडोजर चला कर नष्ट करतें हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, सुरक्षा एवं शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग किया गया इस दौरान पार्टी के युवा सांथी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More