लोरमी ( मुंगेली ) गोंडवाना संदेश – इस समय अचानकमार अभ्यारण क्षेत्र के भूतकछार सर्किल में पदस्थ वन अमला के कर्मचारी अपने कृत्यों से सुर्खियों में है। 5 मई को ग्राम सरगढ़ी निवासी विशंभर मरावी के घर डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ दबिश देकर विशंभर मरावी को उनके घर से घसीटते हुए वन विभाग के रेस्ट हाउस व तुलसा घाट नर्सरी लोरमी ले जाकर जातिगत गाली-गलौज देते हुए डंडा, बेल्ट व राड से अधमरा होते तक मारपीट किया था। जिसकी शिकायत आजाक थाना मुंगेली एवं खुड़िया चौकी में मामला दर्ज कराया गया है ।
मालूम हो डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे के नेतृत्व में 5 मई को सुबह जब विशंभर मरावी के घर दबिश दिया गया तब उनके विभाग के खुडिया रेंज में पदस्थ रेंजर किस्तुभर कुजूर , सहकर्मी बजरंग कश्यप और सचिन साथ रहे। जब विशंभर मरावी को छत में सोते हुए से बजरंग कश्यप और सचिन जबरन बलपूर्वक घसीटकर ले जाया जा रहा था तो विशंभर मरावी की पत्नी हतप्रभ होकर अपने पति विशंभर मरावी को सचिन और बजरंग से छुड़ाने की कोशिश कर रही थी, तब इन कर्मचारियों के द्वारा उनके साथ बदसलूकी से छेड़खानी करते हुए जातिगत गाली गलौज करने लगे और धक्का देकर विशंभर मरावी को वन विभाग के गाडी में बैठाकर वन विभाग के रेस्ट हाउस में ले जाकर मारपीट किया गया विशंभर मरावी के द्वारा जुर्म कबूल नहीं किया गया था,तो उन्हें तुलसा घाट नर्सरी लोरमी ले जाकर पुनः अधमरा होते तक मारपीट किया गया था। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए इस प्रकार के कृत्य से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस घटना को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए द्विजेंद्र सिंह मार्को प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ भुवन सिंह श्याम जिला अध्यक्ष मुंगेली के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल गठन कर एसडीओपी लोरमी जिला मुंगेली को ज्ञापन सौंप कर मांग किया है, कि प्रबल कुमार दुबे डिप्टी डेंजर के सहकर्मी किस्तुभर कुजूर रेंजर खुड़िया, बजरंग कश्यप और सचिन के विरुद्ध एक्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए 24 के अंदर एफ आई आर पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने की मांग किया है। कार्यवाही न करने की स्थिति में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसडीओपी लोरमी को प्रबल कुमार दुबे के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने के लिए आभार व्यक्त कर त्वरित कार्यवाही की अपील किया गया।
