ग्रामीणों के समर्थन में आए सरपंच , पेसा अध्यक्ष और वन अधिकार समिति अध्यक्ष


पाली ( कोरबा ) गोंडवाना संदेश – वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र भैंसाझार बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सिल्ली सर्कल के पी- 93 में जंगल की कटाई को रोकने के लिए ग्रामीणों ने कार्य स्थल में उपस्थित होकर 13 अप्रैल को परियोजना अधिकारी वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र भैंसाझार बिलासपुर के नाम आवेदन देकर तत्काल कटाई कार्य को रोकने की का मांग किया गया था ।
                        ज्ञात हो की दिए गए आवेदन के निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग के डिप्टी डेंजर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ 14 अप्रैल को पंचायत भवन शिवपुर में उपस्थित होकर ग्रामीणों से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कार्य को जारी रहने दीजिए । शासकीय कार्य को बाधित करने जैसा आप लोगों के द्वारा कृत्य किया जा रहा है। यदि आप लोगों को कार्य को रोकना ही था।तो कार्य प्रारंभ होने के पहले ही विभाग के नाम अपना मांग पत्र देना था। आप लोगों को जो भी जानकारी चाहिए, वह दिया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों ने पेसा कानून और पांचवी अनुसूची का हवाला देते हुए बिना ग्राम सभा प्रस्ताव के किसी भी प्रकार से काम को करने से मना कर विशेष ग्राम सभा आयोजन कराने के लिए ग्राम सभा अध्यक्ष के नाम आवेदन देकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन कराने का मांग किया। जंगल कटाई की बात पंचायत प्रतिनिधियों के संज्ञान में आने के बाद सरपंच राजू जगत,श्रीमती अंजनी नेताम ग्राम सभा अध्यक्ष , वन देश कंदर अधिकार समिति अध्यक्ष एवं उपस्थित पंचगण ने भी पेसा कानून और पांचवी अनुसूची का हवाला देते हुए विशेष ग्राम सभा आयोजन के लिए उपस्थित अधिकारी को कहा और परियोजना अधिकारी वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र भैंसाझार जिला बिलासपुर के नाम पत्र दिया । जिसे स्वीकार कर उपस्थित डिप्टी ने ग्राम सभा आयोजन के लिए ग्राम सभा अध्यक्ष को आवेदन देने का सहमति दिया । उपस्थित ग्रामीणों में प्रमुख रूप से मनहरण सिंह राज ( पटेल ) ग्राम पंचायत शिवपुर , महासिंह खुसरो , चैतराम श्याम , महेंद्र मरावी , राजकुमार राज , मनोज नेताम , नंदकुमार मरावी , नुपाल सिंह राजपूत ,घासीराम लकड़ा , बसंत यादव , गुलाब यादव , दिलीप ध्रुव , गनपत खुसरो , राजेंद्र मरावी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More