पाली ( कोरबा ) गोंडवाना संदेश – वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र भैंसाझार सिल्ली सर्किल के पी – 93 में वन विकास निगम द्वारा जंगल की कटाई कार्य किया जा रहा है इसके विरोध में ग्राम वासियों ने उपस्थित होकर कार्य स्थल में उपस्थित सहोरन सिंह मरकाम को आवेदन देकर कटाई कार्य को तत्काल रोकने के लिए मांग किया गया ।
ग्राम वासियों ने परियोजना अधिकारी वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र जिला बिलासपुर के नाम उपस्थित वन विभाग के कर्मचारी सहोरन सिंह मरकाम को लिखित आवेदन देकर वन परिसर शिवपुर पी – 93 में जो जंगल की कटाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है उसे तत्काल बंद करने का मांग किया है । ग्राम वासियों ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत शिवपुर द्वारा कब ग्राम सभा में वन कटाई की अनुमति प्रस्ताव पारित कराया गया । जिसके तहत आपके द्वारा जंगल की कटाई किया जा रहा है । ग्राम वासियों ने अपने पत्र में पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृत की भी जानकारी चाहा है । साथ-साथ आवेदकों के द्वारा कट चुके जंगल में जो लकड़ी का परिवहन नहीं किया गया है उसका परिवहन न करने का भी उल्लेख किया गया है । संबंधित विभाग के डिप्टी रेंजर से बात करने पर बताया गया कि भारत सरकार के अनुमति से कटाई किया जा रहा है । ग्राम वासियों ने मांग किया है कि जो भी बात है उसे ग्राम सभा में उपस्थित होकर रखें क्योंकि ग्राम सभा पांचवी अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा सर्वोच्च न्यायालय हैं ।
