जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम ने लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल किया।


कोरबा(गोंडवाना संदेश) – लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी उतार कर राजनीतिक ताकत को मजबूत करते हुए संसदीय क्षेत्र कोरबा 4 से नामांकन के प्रथम दिन ही नामांकन पत्र लेकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।
     

      नामांकन के प्रथम दिन विभिन्न राजनीतिक दल के समर्थित प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र लिया गया जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी से सुश्री सरोज पाण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती ज्योत्सना महंत, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से श्री श्याम सिंह मरकाम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री कमलदेव, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से श्रीमती रेखा तिवारी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से श्री दिलीप कुमार मिरी, बहुजन समाज पार्टी से दुजराम बौद्ध, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर से प्रियंका पटेल, कमाल खान निर्दलीय, रमेश दास महंत निर्दलीय व राजेश पाण्डेय निर्दलीय ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया। साथ ही गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्री श्याम सिंह मरकाम ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More