पाली ( कोरबा ) गोंडवाना संदेश – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार क्षेत्र क्रमांक 23 ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशी को बाहरी प्रत्याशी बताया और क्षेत्र की जनता से स्थानीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम के पक्ष में जनता का रुझान बताया ।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने क्षेत्रीय कार्यालय पाली में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए इनके पास कोई क्षेत्रीय कार्यकर्ता नहीं मिला जो बाहरी को कोरबा संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी बनाकर उतार दिया है । आगे उन्होंने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में हैं । यदि क्षेत्र के मूल निवासी समाज संवैधानिक अधिकार को समझते होंगे तो कोरबा लोकसभा क्षेत्र को कांग्रेस भाजपा मुक्त कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम के पक्ष में मतदान करेंगे ।
