शिव जी की पवित्र नगरी पाली से शराब दुकान को हटाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन -गोंगपा

पाली ( कोरबा ) – धार्मिक आस्था का केंद्र पवित्र शिव नगरी पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित देसी एवं विदेशी शराब दुकान को अन्यत्र संचालित करने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी केपदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन , कलेक्टर कोरबा , आबकारी विभाग कोरबा एवं क्षेत्रीय विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। जातव्य हो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धार्मिक आस्था को मध्य नजर रख शिव की पवित्र नगरी पाली में संचालित शासकीय देसी एवं विदेशी शराब दुकान का संचालन पाली मुख्यालय से कम से कम 5 किलोमीटर की दूरी पर संचालित करने का मांग किया गया है उन्होंने अपने ज्ञापन में तर्क दिया है शराब दुकान से नेशनल हाईवे की दूरी अधिकतम 150 मीटर है आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना घटते रहता है । अब देखना होगा शासन प्रशासन इस ओर कितना गंभीरता से फैसला लेकर धार्मिक आस्था पर प्रतिबद्धता दर्शाता है ।इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल मरावी प्रदेश सचिव युवा मोर्चा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी , राजेश राज अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पाली , जगत नेताम जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कोरबा , कमल दास महंत जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कोरबा राजेश जाटव एवं अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More