विद्युत सब स्टेशन स्थापना के लिए विधायक मरकाम ने राज्य प्रमुख अभियंता को लिखा पत्र
पाली (गोंडवाना संदेश) विधायक श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम द्वारा क्षेत्र की मूलभुत समस्या की निराकरण करने के लिए लगातर शासन प्रशासन को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित करते आ रहे हैं।
तानाखार – विधानसभा क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र के साथ साथ क्षेत्रफल की दृष्टि से वृहद होने की वजह से निरंतर क्षेत्र में लो वोल्टेज एवं अघोषित बिजली कटौती की समस्या आए दिन बना रहता है जिसे दृष्टिगत रखते हुए पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम ने छ.ग. राज्य प्रमुख अभियंता विद्युत विभाग को अपने क्षेत्र की विद्युत समस्या को स्थायी एवं उचित निदान हेतु सब स्टेशन स्थापना की मांग हेतु पत्र लिखा। प्रशासन यदि तत्काल इस पर कार्यवाही करे तो निश्चित ही क्षेत्र में विद्युत की भीषण समस्या से मुक्ति मिलेगा।
पाली विकासखंड में सिल्ली, ईरफ, पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में तानाखार, तुमान, लैंगा, पिपरिया में विद्युत सबस्टेशन की आवश्यकता है।
