पाली – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यालय पाली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम (पाली तानाखार, राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने तिरंगा झंडा फहराया गया, जिसमें आगे विधायक मरकाम ने देश प्रदेश सहित क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी, उपस्थित रहे कुलदीप मरकाम प्रदेश संगठन मंत्री (विधायक प्रतिनिधि पाली तानाखार),राजेश राज, कमल दास, जयप्रकाश मरावी, शीलवंत जगत, सत्येंद्र आयम, अमर टेकाम, विकास जगत, राजेंद्र पोर्ते, शोभा ध्रुव, चंद्रपाल मरावी , अमित श्याम, अनिल राज, रवि जगत, निलेश राज आदि उपस्थित थे।
