बोईदा में बुढ़ादेव पूजन में शामिल हुए विधायक तुलेश्वर मरकाम

गोंडवाना संदेश,पाली – पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बोईदा (क्रांति मैदान) में बुढ़ादेव पूजन का आयोजन हुआ जिसमें पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने सर्वप्रथम चोढ़ारानी मंदिर में दर्शन कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे ।
इस कार्यक्रम में कलश यात्रा, रेला पाटा , सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल रही,
मुख्य अतिथि रहे तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम (राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक पाली तानाखार गोंगपा), प्रेमचंद पटेल (स्थानीय विधायक कटघोरा ), श्याम सिंह मरकाम (राष्ट्रीय महासचिव गोंगपा), जामबाई श्याम (सभापति अखिल गोंड समाज महासभा केंद्र जेवरा), तुलेश्वर मरकाम ने आगे कहा इस कर्म भूमि में कर्म करना ही है, तमाम महापुरुष इतिहास में अपना नाम कर्म के हिसाब से कर लिए तो हमें भी अपने आसपास में हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ना चाहिए आवाज उठाना चाहिए हमारा आंदोलन सबको आगे बढ़ाने का आंदोलन है,
श्याम सिंह मरकाम ने कहा कि कही न कही हम आपस में ही टकराकर भटक जाते है इसलिए हम मिलकर साथ चले तो समाज का उत्थान हो सकता है, इस वार्षिक सम्मेलन में आने जाने से जान पहचान होता है इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए ताकि अपना सांस्कृतिक विरासत बचाया जा सके।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More