मेसर्स तिवरता कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड (TCBL) के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, कोलवासरी बंद कराने की मांग


बिलासपुर।बेलतरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लिम्हा में प्रस्तावित कोलवाशरी मेसर्स तिवरता कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड(TCBL) के खिलाफ गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मोर्चा खोल दिया है। वाशरी संचालन से होने वाले दुष्परिणाम को बताकर तत्काल इसे बंद कराने की मांग कलेक्टर से किये है। पार्टी पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि कोलवाशरी संचालन से क्षेत्र में उड़ने वाले कोयले की डस्ट से आसपास का पर्यावरण प्रदूषित होगा। जिसका सीधा असर क्षेत्रवासियों और जानवरों पर पड़ेगा।
यह वासरी राष्ट्रीय राजमार्ग NH(130) से जुड़ा हुआ है। प्रस्तावित कोलवाशरी के मुख्य मार्ग में होने के कारण दुर्घटना की अधिक संभावना है। साथ ही विधानसभा पाली तानाखार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनमुडी के आश्रित नाका पारा में संचालित प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला, हाईस्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र से कोलवाशरी के बाउंड्रीवाल की दूरी लगभग 30 मीटर है। यही नही ग्राम पंचायत लिम्हा के अंधियारीपारा में संचालित प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केन्द्र की कोल वाशरी से दुरी भी लगभग 50 मीटर है।
इसके कारण बच्चों की शिक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। ग्राम लिम्हा नाकापारा के निस्तारी भूमि धरसा को भी कोल वाशरी ने कब्जा कर लिया है । कोलवास किए गए दूषित पानी के उचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में लगे फसलों धान, तिलहन, गेहूं, चना, अलसी को भारी नुकसान होगा। स्थानीय लोग स्वास्थ संबंधी बीमारियों की चपेट में आएंगे। वाशरी संचालन के इस दुष्परिणाम से कलेक्टर को लिखित में अवगत कराया गया है। अपनी मांगों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ने मेसर्स तिवरता कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड(TCBL) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Digital Griot

Leave a Comment

Read More