पाली कोरबा:- भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय के दिशा निर्देश पर जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना जिला स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर परिसर चैतुरगढ़ में सर्व प्राचार्य प्रशांत बोपापुरकर ,जी पी बंजारे, रिनी दुबे, डॉ अनीता सिंह, शरद कुमार पटेल के संरक्षण, जिला संगठक प्रोफेसर वाई के तिवारी के कुशल नेतृत्व में पाली ताना खार के लोकप्रिय विधायक माननीय तुलेश्वर सिंह मरकाम जी के मुख्य आतिथ्य ,कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर की अध्यक्षता ,विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम ,जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, जनपद उपाध्यक्ष पाली नवीन सिंह, जनपद सदस्य लाफा नारायण सिंह राज, लाफ़ागढ़ ऐतिहासिक स्थल संरक्षण एवं धर्मस्व परमार्थिक न्यास लाफा के सचिव जयपाल विनायक, कोषाध्यक्ष नरेंद्र तंवर ,उपाध्यक्ष कुशल प्रसाद चंदेल ,पंडित उत्तम शर्मा, हरीश कुमार पांडेय भूपदेव चंद्राकर के विशिष्ट आतिथ्य , गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों ,स्वयंसेवकों की गरिमामई उपस्थिति में ज्ञान की देवी मां सरस्वती ,छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिक पुरुष स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पूजन अर्चन, दीप प्रज्वलन, मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के करकमलों संपन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रोफेसर वाई के तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में मंचस्थ अतिथियों को उपस्थित होने के लिए स्वागत ,वंदन, अभिनंदन करते हुए शिविर दिनचर्या की पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए शिविर को समाज हित में मिल का पत्थर साबित होने को कहा, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरित होते हुए अपने व्यक्तित्व का निर्माण करें एवं राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें ,तो विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम ने युवाओं के बौद्धिक शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक उत्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना को एक बेहतर मंच बताया, तो जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर ने शिविर की शुभकामना देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य अनुरूप शिविर दिनचर्या का पालन करने और यहां से सीख कर जाने एवं उसे जमीनी स्तर पर फलीभूत करने का स्वयंसेवकों से आह्वान किया, तो उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाली नवीन सिंह ने युवाओं को आवश्यक कानूनी जानकारी रखने एवं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का समझाइए दिया, सचिव जयपाल विनायक ने मां महिषासुर मर्दिनी के स्थल पर शिविर आयोजन को पवित्र कार्य बताते हुए परिसर को साफ सुथरा रखने एवं शिविर के माध्यम से सीखे गए बातों, कार्यों को अपने जीवन में आचरण करने का स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए, समाज में लेकर जाने एवं उसे चरितार्थ करने को कहा।,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना का पूरे छत्तीसगढ़ में सत्र 2024 – 25 का प्रथम शिविर आयोजन होने की बात कहते हुए खुशी जाहिर की और शिविर को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए समवेत कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सात दिवसीय विशेष को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी, जी एम उपाध्याय, जितेंद्र साहू , महाबीर प्रसाद चंद्रा, एच एस डिक्सेना,गोविंद राम देवांगन, सूरज जायसवाल ,वरिष्ठ स्वयंसेवकों में जयप्रकाश पटेल, अमन पांडेय, आशुतोष कुमार, वर्णिता सीमा बखला, मनीष चंद्रा , अखिन, मनीष, आरती, निशा, सानिया, रवि, वसुंधरा, रविश कुमार, विद्या प्रकाश आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र साहू गोढ़ी तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती प्रीति द्विवेदी कार्यक्रम अधिकारी कमला नेहरू के द्वारा किया गया।
वाय के तिवारी
जिला संगठक रासेयो
कोरबा
