बक्साही सेक्टर सुपरवाइज़र गजाला खान के विरुद्ध खोला मोर्चा आर्थिक उगाही की लगाये आरोप |

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक मरकाम को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

पाली गोंडवाना संदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी ने पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से रेस्ट हाउस पाली में मुलाकात कर अपनी विभिन्न लंबित मांगों से अवगत कराते हुए बक्साही सेक्टर में पदस्थ सुपरवाइजर गजाला खान के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपकर तत्काल उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित कराने की मांग किया गया 
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से मिलकर लंबित विभिन्न मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि पूर्व में संघ के द्वारा प्रदेश स्तर पर रैली धरना के माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन शासन द्वारा किसी भी प्रकार से कोई उचित कार्यवाही नहीं किया गया और नहीं सार्थक पहल हेतु कोई विचार विमर्श किया गया । हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय कर्मचारी होने की वजह से हमेशा आर्थिक और मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ता है, जबकि हरियाणा और मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ की तुलना में अधिक मानदेय राशि दिया जाता है उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए । मध्य प्रदेश एवं हरियाणा सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए निर्धारित की गई मानदेय की राशि के समान छत्तीसगढ़ में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए भी उसी अनुरूप मानदेय भुगतान का आदेश प्रसारित किया जाए तथा प्रत्येक वर्ष मानदेय वृद्धि का निर्णय मध्य प्रदेश एवं हरियाणा सरकार ने जिस प्रकार से लिया है उसी अनुरूप छत्तीसगढ़ में भी कार्यकर्ता एवं सहायिका के मानदेय में वृद्धि किया जाए उन्होंने अपने सौंपे ज्ञापन में आंगनवाड़ी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य भत्तों की लाभ का मांग किया गया है एवं रिटायरमेंट की राशि कार्यकर्ता व सहायिका का 5 लाख किया जाए व रिटायरमेंट के एक माह अंदर राशि उपलब्ध कराने की मांग किया गया है । जिले के सभी परियोजना में कार्यरत सेक्टर सुपरवाइजर को 3 वर्ष पश्चात स्थानांतरित किया जाए , मासिक बैठक व अन्य बैठकों में आने जाने का टी ए प्रदान किया जाए , साथ ही उन्होंने उल्लेख किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य विभागीय कार्यक्रमों में शामिल न किया जाए , 2019 में शान द्वारा दिए गए मोबाइल जिसके माध्यम से विभागीय जानकारी ऑनलाइन अपडेट किया जाता है वह मोबाइल खराब हो चुका है जिसके कारण कई जानकारी बनाने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए नए मोबाइल की मांग करते हुए राज्यांश और केंद्राश राशि को एक मुश्त एक तिथि निर्धारित कर भुगतान करने का मांग किया गया है । महंगाई की इस दौर में भवन किराया जो पूर्व से निर्धारित 3500 जो है उसे बढ़ाकर ₹4000 करने का मांग किया गया है ।
बक्साही सेक्टर में नए सुपरवाइजर की मांग करते हुए गजाला खान को अन्यत्र स्थानांतरित करने का किया मांग
महिला एवं बाल विकास परियोजना पाली के अधीनस्थ बक्साही सेक्टर में पदस्थ सुपरवाइजर गजाला खान पर आर्थिक उगाही का आरोप लगाते हुए विधायक श्री मरकाम को पृथक आवेदन देकर मांग किया है कि गजाला खान द्वारा पोषण ट्रैकर में फोटो कैप्चर नहीं होने पर ₹ 200 का मांग किया जाता है और पैसा नहीं देने की स्थिति में उनके द्वारा मानदेय रोकने व कटौती करने का धमकी दिया जाता है , पोषण ट्रैकर में किशोरी बालिका का रेडी टू ईट अंतर आने पर ₹ 200 का चालान के नाम पर अवैध वसूली किया जाता है , सुपरवाइजर की तानाशाही इतना ज्यादा है कि उनके द्वारा रात में 11-12 बजे फोन लगाकर जानकारी मांगा जाता है जानकारी नहीं देने पर उनके द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करती है जिससे हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मानसिक रूप से प्रताडित हैं उन्होंने अपने पृथक आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि अति आवश्यक काम आने पर छुट्टी की मांग करने पर गाली गलौज करती है एवं पूरक पोषण आहार व अन्य राशि खाते में आने पर पैसों की मांग किया जाता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विभिन्न मूलभूत समस्याओं से अवगत होकरआश्वास्त किया कि आंगनवाड़ी केंद्र सरकार की योजना के तहत संचालित है । आप लोगों की इस मांग को महिला एवं बाल विकास मंत्री को अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही के लिए पहल करने का आश्वासन दिया एवं उनके द्वारा बक्साही सेक्टर में पदस्थ गजाला खान को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है मेरे द्वारा किसी भी प्रकार से उगाही नहीं किया गया है शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर कार्यकर्ताओं को आवश्यक जानकारी हेतु फोन करती हूं ।

                                         – श्रीमती गजाला खान

                                      सुपरवाइजर सेक्टर बक्साही
                             महिला एवं बाल विकास परियोजना पाली

Digital Griot

Leave a Comment

Read More