पाली गोंडवाना संदेश – विकासखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत शिवपुर में शासन के योजना अनुसार ग्राम सभा का आयोजन ग्राम सभा अध्यक्ष श्रीमती अंजनी नेताम के अध्यक्षता में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पूजा कर किया गया ।
आयोजित ग्राम सभा में सचिव संतोष राव द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमन्त्री आवास, राष्ट्रीय पेंशन, वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन की जानकारी दिया गया एवं विभिन्न विषयों पर ग्राम सभा अध्यक्ष के अनुमति से चर्चा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत शिवपुर में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला शिवपुर का भवन जर्जर हो चुका है जिसके कारण से पूर्व माध्यमिक शाला शिवपुर में अध्ययनरत विद्यार्थी पंचायत भवन
शिवपुर में कम जगह में पढ़ने को विवश हैं। जिसके संबंध में पूर्व में खंड शिक्षाधिकारी और विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम को अवगत कराया गया है लेकिन शासन की उदासीनता की वजह से किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में ग्राम पंचायत शिवपुर में आयोजित ग्राम सभा में सर्वसम्मति से बीईओ पाली का घेराव करने की निर्णय लिया गया है।
