कोरबा जिला में जर्जर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की पहले जीर्णोद्धार की आवश्यकता – संभागीय अध्यक्ष गोंगपा बिलासपुर


पाली गोंडवाना संदेश – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरबा जिला में संचालित सरकारी स्कूल , आंगनबाड़ी केंद्र में एलपीजी गैस से मध्यान्ह भोजन बनाने की जो योजना लागू किया गया है।निःसंदेह सराहनीय पहलू है लेकिन जिन संस्थाओं को धुंआ मुक्त करते हुए जिला खनिज न्यास मद से एलपीजी गैस खरीदी करने का जो योजना बनाया गया है । क्या उन शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की हालत क्या है इस पर कभी शासन ने सुध लिया है । ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जर्जर हालत में पड़े शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का जमीनी स्तर पर सर्वे कराकर देखें तब समझ में आएगा किस हालत में नौनिहाल आंगनबाड़ी केंद्र में भविष संवारने को मजबूर हैं । जिला खनिज न्यास मद से मंजूरी मिलने के बाद श्रम एवं उद्योग मंत्री ने औद्योगिक नगरी कोरबा जिला के सरकारी स्कूल और आश्रम-छात्रावास के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र को धूँवाँ मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया हैं । जिला खनिज न्यास मद से जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रो में एलपीजी गैस और उसके रिफलिंग का खर्च उठाया जायेगा। इस योजना का शुभारंभ गांधी जयंती के अवसर पर श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांनग ने किया ।आंगनबाड़ी केंद्रो में कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने की दिशा में डीएमएफ मद से पोषण आहार देने का भी शुभारंभ किया गया। माननीय मंत्री जी का ध्यानाकर्षण कराना चाहूंगा जो कोरबा जिला में जीणोद्धार के लिए स्वीकृत शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की तत्काल सुध लेते हुए अपूर्ण जीर्णोद्धार कार्य पर तत्काल उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए ।

Digital Griot

Leave a Comment

Read More